LIVE शो कर घर खर्च में बटाया हाथ, कड़े संघर्ष के बाद बॉलीवुड में बनाया लखनऊ की बेटी स्‍थान

लखनऊ सिंगर कंचन श्रीवास लखनऊ के एक मध्यवर्गीय परिवार की रहने वाली हैं। कलंक गुड न्यूज सहित कई फिल्मों के लिए गाने गा चुकीं कंचन का कुछ समय पहले पहला सिंगल ओरिजिनल कमबख्त जवानी रिलीज हुआ है। दैनिक जागरण से सिंगर ने अपने अनुभव साझा किए।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 11:07 AM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 11:07 AM (IST)
LIVE शो कर घर खर्च में बटाया हाथ, कड़े संघर्ष के बाद बॉलीवुड में बनाया लखनऊ की बेटी स्‍थान
लखनऊ: सिंगर कंचन श्रीवास लखनऊ के एक मध्यवर्गीय परिवार की रहने वाली हैं।

लखनऊ, जेएनएन। शहर की कंचन श्रीवास अपनी आंखों में सिंगर बनने का सपना सजाए पांच वर्ष पहले मुंबई गई थीं। एक अनजान शहर जहां उन्हें कोई नहीं जानता था। ऐसे में अपने कड़े संघर्ष और साहस के दम पर उन्होंने एक खास मुकाम हासिल किया। कलंक, गुड न्यूज सहित कई फिल्मों के लिए गाने गा चुकीं कंचन का कुछ समय पहले पहला सिंगल ओरिजिनल कमबख्त जवानी रिलीज हुआ है, जिसे लखनऊ के ही संदीप गोस्वामी ने कंपोज किया है। हमने की उनसे अब तक के सफर को लेकर बातचीत.... 

उस्ताद गुलशन भारती से ली संगीत की तालीम

मैं लखनऊ के एक मध्यवर्गीय परिवार की रहने वाली हूं। स्कूल के दिनों से ही मुझे संगीत पसंद था। पापा ड्राइवर हैं। इसके अलावा मेरी दो बहनें हैं। इस लिहाज से मेरे लिए बॉलीवुड तक का सफर आसान नहीं था। बहुत कम उम्र में ही मैंने लाइव शो करना शुरू कर दिए थे। इससे परिवार की भी मदद हो जाती थी और मुझे संगीत सीखने को मिल जाता था। मैंने चार वर्ष उस्ताद गुलशन भारती से संगीत की तालीम ली है। स्कूल के दिनों में मैंने शास्त्रीय संगीत सीखा।

दो साल किया कड़ा संघर्ष

मुंबई में मेरी किसी से जान पहचान नहीं थी। ऐसे में सोशल मीडिया की मदद से कुछ संपर्क बनाए और ऑडिशन देना शुरू किया। करीब दो साल बाद मुझे रिएलिटी शो सुरक्षेत्र में मौका मिला। इसमें मैं टॉप छह तक गई। इसके बाद द वॉइस इंडिया सीजन दो में मौका मिला। मैं तृष्णा बैंड का भी हिस्सा रही हूं। हम लोग इंडियाज गॉट टैलेंट में भी भाग ले चुके हैं। मैं खुद के लिखे और कंपोज किए कई सिंगल और रोमांटिक गाने बनाना चाहती हूं।

chat bot
आपका साथी