murder in Shravasti: बांस की झाड़ियों में मिला महिला व मासूम बच्चे का शव, गांव में हड़कंप

murder in Shravasti नहीं हो पाई शवों की शिनाख्त पोस्टमार्टम के ल‍िए भेजा गया शव।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 05:53 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 05:53 PM (IST)
murder in Shravasti: बांस की झाड़ियों में मिला महिला व मासूम बच्चे का शव, गांव में हड़कंप
murder in Shravasti: बांस की झाड़ियों में मिला महिला व मासूम बच्चे का शव, गांव में हड़कंप

श्रावस्ती, जेएनएन। इकौना थाना क्षेत्र के मलौना खसियारी गांव में मंगलवार को बांस की झाड़ियों में महिला व मासूम बच्चे का शव ग्रामीणों ने देखा। सूचना फैलते ही गांव में हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में आसपास क्षेत्र के लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

थाना क्षेत्र के मलौना खसियारी गांव में खेतों की ओर निकले ग्रामीणों ने कैली भगवानपुर सीमा पर बांंस की झाड़ियों मे महिला व लगभग एक वर्षीय बच्चे का शव पड़ा देखा। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि महाराज प्रकाश तिवारी की सूचना पर सीओ तारकेश्वर पांडेय व थानाध्यक्ष मनोज पांडेय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एसपी अनूप सिंह व एएसपी बीसी दूबे ने भी घटना स्थल का निरीक्षण कर ग्रामीणों के बयान दर्ज किए। शव की पहचान के लिए आसपास गांवों में सूचना दी गई है।

मह‍िला के मुंह से न‍िकल रहा था खून 

ग्रामीणों के अनुसार महिला के मुहं से खून निकला हुआ है। ऐसा प्रतीत होता है कि महिला की साड़ी के पल्लू से ही बच्चे की गला दबाकर हत्या की गयी है। ग्रामीणों की माने तो किसी अन्यत्र स्थान पर घटना को अंजाम देने के बाद शव यहां फेंका गया है। इकौना थानाध्यक्ष मनोज पांडेय ने बताया कि शव को कब्जे में लिया गया है। महिला व बच्चे की पहचान नही हो सकी है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कर तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है। 

chat bot
आपका साथी