लखनऊ में बीजेपी के प्रदेश महामंत्री सुनील बंसल ने कहा, प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलनों से जन-जन पहुंचेगी भाजपा

महानगर कल्याण मंडप में पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में भाजपा के प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने कहा कि सम्मेलन में कई ऐसे प्रबुद्ध और बुद्धिजीवी लोगों से मिलने का अवसर मिला है जिनको वह पहले से जानते नहीं थे।

By Rafiya NazEdited By: Publish:Fri, 10 Sep 2021 04:38 PM (IST) Updated:Fri, 10 Sep 2021 04:38 PM (IST)
लखनऊ में बीजेपी के प्रदेश महामंत्री सुनील बंसल ने कहा, प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलनों से जन-जन पहुंचेगी भाजपा
लखनऊ में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलनों में शामिल हुए महामंत्री सुनील बंसल।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलनों को आगे बढ़ाते हुए भाजपा ने पूर्वी विधान सभा क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों के साथ संवाद किया। प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में चिकित्सकों से लेकर प्रोफेसर तक ने भाग लिया। महानगर कल्याण मंडप में पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में भाजपा के प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने कहा कि सम्मेलन में कई ऐसे प्रबुद्ध और बुद्धिजीवी लोगों से मिलने का अवसर मिला है जिनको वह पहले से जानते नहीं थे। ऐसे लोग स्वयं अपने आप में व्यक्ति नहीं बल्कि एक संस्था हैं जिनकी समाज में प्रतिष्ठा है और उन्हें चाहने वाले अनगिनत हैं।

भारतीय जनता पार्टी ऐसे लोगों के माध्यम से पार्टी के विचार, उपलब्धियों व जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेगी। सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए उन्हों कहा कि प्रदेश की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदेश के 6.50 करोड़ लोगों को किसी न किसी तरह से मिला है। पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से विधायक और नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन 'गोपालÓ ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के नेतृत्व में साढ़े चार साल में प्रदेश में अभूतपूर्व परिवर्तन हुआ है। उत्तर प्रदेश की बीमारू राज्य की छवि को हटाकर उत्तम प्रदेश बनाने का कार्य किया गया है। आज विभिन्न 44 योजनाओं में उत्तर प्रदेश देश में नंबर वन बन चुका है। मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि इस अवसर पर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में बीते ढ़ाई वर्षो के विकास कार्यों की पुस्तक का विमोचन भी प्रदेश महामंत्री सुनील बंसल ने किया। इस अवसर पर पूर्व लोकायुक्त न्यायाधीश एससी वर्मा, पूर्व मुख्य सचिव अतुल गुप्ता, पूर्व डीजीपी केएल गुप्ता, वरिष्ठ वैज्ञानिक पीके सेठ , सेंटर फॉर बॉयो बैटिक रिसर्च के निदेशक डा.आलोक धावन, बीएसयूपी की निदेशक वंदना प्रसाद, सिंधी समाज के मोहान दास लधानी, किशोर चतुर्वेदी और भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी