JP Nadda: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का 28 से वाराणसी का दो दिवसीय दौरा

JP Nadda भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिन के दौरे पर वाराणसी आ रहे रहे हैं। वह 28 फरवरी को वाराणसी पहुंचेंगे और दो दिन वाराणसी में प्रवास करेंगे। 28 को वाराणसी में उनका 16 जिलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक का कार्यक्रम है।

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 09:53 AM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 09:53 AM (IST)
JP Nadda: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का 28 से वाराणसी का दो दिवसीय दौरा
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश (जेपी) नड्डा

लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देश तथा प्रदेश की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी बड़े अभियान के रूप में ले रही है। इसी को लेकर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश (जेपी) नड्डा भी उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे। दौरे की शुरुआत वह पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से करेंगे।

पश्चिम बंगाल के साथ ही पांच अन्य राज्यों में प्रस्तावित चुनाव के बीच में उत्तर प्रदेश में भी त्रिस्तरीय पंचायत के चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है। गांव की सरकार के गठन में अपनी मजबूती के लिए भाजपा कोई कसर छोडऩे को तैयार नहीं है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिन के दौरे पर वाराणसी आ रहे रहे हैं। वह 28 फरवरी को वाराणसी पहुंचेंगे और दो दिन के दौरे पर वाराणसी में प्रवास करेंगे। 28 फरवरी को वाराणसी में उनका 16 जिलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक का कार्यक्रम है। दो दिवसीय प्रवास के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष वाराणसी महानगर के एक मंडल की कार्यसमिति की बैठक में भाग लेंगे। एक बूथ अध्यक्ष के घर चाय पीने जाएंगे।

इसके साथ ही प्रदेश तथा जिला संगठन के लोगों के साथ उनका दो दिन का मंथन कार्यक्रम है। वह वाaराणसी में नवनिॢमत भाजपा के कार्यालय का अनावरण भी करेंगे। वहां पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट से लेकर भाजपा के कार्यालय तक उनके भव्य स्वागत की तैयारी कर ली है।  

chat bot
आपका साथी