नेताजी ने टोल न देने के लिए किया हाई वोल्टेज ड्रॉमा, पुलिस ने उतरवाया हूटर-काटा चालान Lucknow News

लखनऊ के निगोंहा क्षेत्र में बीजेपी का झंडा लगाकर नेताजी ने टोल देने को लेकर किया हंगामा। पुलिस ने काटा चालान।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Tue, 17 Sep 2019 08:10 PM (IST) Updated:Wed, 18 Sep 2019 08:13 AM (IST)
नेताजी ने टोल न देने के लिए किया हाई वोल्टेज ड्रॉमा, पुलिस ने उतरवाया हूटर-काटा चालान Lucknow News
नेताजी ने टोल न देने के लिए किया हाई वोल्टेज ड्रॉमा, पुलिस ने उतरवाया हूटर-काटा चालान Lucknow News

लखनऊ, जेएनएन। मंगलवार देर शाम निगोहां के टोल प्लाजा पर एक नेता जी की नेतागीरी उस समय धरी रह गयी, जब उन्होने हूटर की हनक में टोल देने से मना कर दिया। टोलकर्मियों ने पुलिस बुलाकर न सिर्फ टोल टैक्स की वसूली की बल्कि सफारी में लगा हूटर भी उतरवाकर चालान भी किया।  इसके पूर्व टोल न देने के चक्कर में टोल प्लाजा पर आधा घण्टे से भी अधिक समय तक हंगामा चला।

मंगलवार शाम दखिना गांव के पास स्थित टोल प्लाजा पर लखनऊ से रायबरेली की तरफ एक सफेद रंग की सफारी जा रही थी। जिसमें सत्ता पक्ष का झण्डा लगा हुआ था। गाड़ी जैसे ही टोल प्लाजा पर पहुंची, वैसे ही इस सफारी गाड़ी का  हूटर बजना शुरू हो गया। टोल कर्मियों ने टोल मांगना शुरू किया तो टालमटौल करने लगे और टोल देने से साफ मना कर दिया।

ये हंगामा करीब आधे घण्टे तक चलता रहा। जिसके बाद टोल मैनेजर जेबी सिंह ने इस मामलें की सूचना पुलिस को दी। मौके पर एसएसआई रामफल मिश्र पहुंचे और गाड़ी में हूटर लगाए जाने के बारे में पूछा तो नेताजी ने चुप्पी साध ली और मांफी मांगने लगे। फिर पुलिस ने अवैध रूप से लगाए हुए हूटर का चालान किया और टोलकर्मियों को टोलटैक्स दिलवाया। ये हंगामा करीब 40 मिनट से अधिक समय तक चला।

chat bot
आपका साथी