Indian Railways: लखनऊ-सीतापुर के यात्रियों को बड़ी राहत, एक नवंबर से दौड़ेगी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन

सीतापुर जाने वाले सैकड़ों यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन एक नवंबर से लखनऊ से सीतापुर के बीच अनारक्षित बोगियों वाली स्पेशल ट्रेन चलाएगा। इस स्पेशल ट्रेन का ठहराव सभी छोटे स्टेशनों पर होगा।

By Vikas MishraEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 07:17 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 07:17 PM (IST)
Indian Railways: लखनऊ-सीतापुर के यात्रियों को बड़ी राहत, एक नवंबर से दौड़ेगी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन
रेलवे ने आम यात्रियों को जनरल टिकट उपलब्ध कराने के लिए काउंटर खोलने के भी आदेश दे दिए हैं।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। सीतापुर जाने वाले सैकड़ों यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन एक नवंबर से लखनऊ से सीतापुर के बीच अनारक्षित बोगियों वाली स्पेशल ट्रेन चलाएगा। इस स्पेशल ट्रेन का ठहराव सभी छोटे स्टेशनों पर होगा। कुल 10 बोगियों वाली इस ट्रेन में यात्री अनारक्षित टिकट लेकर यात्रा कर सकेंगे। ट्रेन नंबर 05490 स्पेशल लखनऊ जंक्शन से प्रतिदिन सुबह 9:50 बजे चलकर ऐशबाग से 9:59 बजे, लखनऊ सिटी से 10:08 बजे, डालीगंज से 10:20 बजे, मोहिबुल्लापुर से 10:32 बजे, बख्शी का तालाब से 10:49 बजे, इटौंजा से 11:02 बजे, अटरिया से 11:13 बजे, मनवा से 11:21 बजे, सिधौली से 11:30 बजे, सुरैचा हाल्ट से 11:40 बजे, कमलापुर से 11:46 बजे, बरई जमालपुर से 11:57 बजे , खैराबाद से 12:08 बजे होकर सीतापुर दोपहर 12:35 बजे पहुंचेगी।

इसी तरह सीतापुर से वापसी के लिए ट्रेन नंबर 05489 वहां से दोपहर तीन बजे रवाना होगी। यह ट्रेन खैराबाद दोपहर 3:08 बजे, बरई जलालपुर 3:19 बजे, कमलापुर 3:29 बजे, सुरैचा हाल्ट 3:37 बजे, सिधौली 3:45 बजे, मनवा 3:56 बजे, अटरिया शाम 4:02 बजे पहुंचेगी। जबकि यह ट्रेन इटौंजा 4:15 बजे, बख्शी का तालाब 4:26 बजे, मोहिबुल्लापुर 4:36 बजे, डालीगंज 4:55 बजे, लखनऊ सिटी 5:05 बजे, ऐशबाग 5:15 बजे होकर लखनऊ जंक्शन शाम 5:45 बजे पहुंचेगी। वापसी में प्लेटफार्म की उपलब्धता के कारण 28 मिनट का समय ऐशबाग से लखनऊ जंक्शन के बीच लगेगा।

रेलवे ने आम यात्रियों को जनरल टिकट उपलब्ध कराने के लिए काउंटर खोलने के भी आदेश दे दिए हैं। इन काउंटरों पर अधिक भीड़ न उमड़े इसके लिए आरपीएफ की भी तैनाती की जाएगी। बोगी में क्षमता से अधिक यात्री सफर न करे इसे टिकट चेकिंग स्टाफ सुनिश्चित करेगा। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के जनसंपर्क अधिकारी महेश कुमार गुप्ता ने बताया कि लखनऊ से सीतपुर के बीच के छोटे स्टेशनों के लिए इस ट्रेन के आरंभ होने से आम यात्रियों को राहत मिलेगी। सस्ते किराए में वह अपने गंतव्य का सफर कर सकेंगे। रेलवे बोर्ड ने ट्रेन संचालन के आदेश जारी कर दिया है।

chat bot
आपका साथी