IRCTC अगले माह चार ज्योतिर्लिंग के कराएगा दर्शन, आठ दिन और नौ रातों का इतना होगा खर्च

Bharat Darshan Train 10 जनवरी को रवाना होगी भारत दर्शन ट्रेन। ट्रेन 19 जनवरी को लखनऊ वापस आएगी। आइआरसीटीसी पर्यटकों को चार ज्योतिर्लिंग के अलावा साबरमती आश्रम और सरदार पटेल की प्रतिमा के दर्शन भी कराएगा ।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 04:10 PM (IST) Updated:Thu, 03 Dec 2020 06:00 AM (IST)
IRCTC अगले माह चार ज्योतिर्लिंग के कराएगा दर्शन, आठ दिन और नौ रातों का इतना होगा खर्च
Bharat Darshan Train : 10 जनवरी को रवाना होगी भारत दर्शन ट्रेन। ट्रेन 19 जनवरी को लखनऊ वापस आएगी।

लखनऊ, जेएनएन। Bharat Darshan Train : कई माह बाद एक बार फिर से भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) शहरवासियों को ज्योर्तिलिंग के दर्शन कराएगा। आइआरसीटीसी की भारत दर्शन ट्रेन 10 जनवरी को रवाना होगी। यह ट्रेन 19 जनवरी को लखनऊ वापस आएगी। आइआरसीटीसी पर्यटकों को चार ज्योतिर्लिंग के अलावा साबरमती आश्रम और सरदार पटेल की प्रतिमा के दर्शन भी कराएगा।

आइआरसीटीसी ने चार ज्योर्तिलिंग यात्रा की बुकिंग बुधवार से शुरू कर दी। इस पैकेज की कीमत कीमत 8505 रुपये रखी गई है। स्लीपर क्लास ट्रेन वाली यह यात्रा आठ दिन और नौ रात की होगी। आइआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल गुप्ता ने बताया कि भारत दर्शन ट्रेन से ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ व नागेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे। इसके अलावा द्वारिका में द्वारिकाधीश मंदिर, अहमदाबाद में साबरमती आश्रम और बड़ौदा के निकट केवडिय़ा में  सरदार वल्लभ भाई पटेल की स्टैचू ऑफ  यूनिटी के दर्शन भी इस पैकेज का मुख्य आकर्षण होंगे। पर्यटकों को स्थानीय भ्रमण, ठहरने और शाकाहारी भोजन की व्यवस्था आइआरसीटीसी कराएगा।

इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क

इस भारत दर्शन ट्रेन की बुकिंग के लिए यात्री गोमतीनगर पर्यटन भवन स्थित आइआरसीटीसी मुख्यालय या फिर विभाग की वेबसाइट पर संपर्क कर सकता है। इसके अलावा आइआरसीटीसी की हेल्पलाइन  8287930908/8287930909/8287930910 और 8287930911 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा कानपुर में 8287930930, प्रयागराज में 8287930935, गोरखपुर में 8287930937 और वाराणसी में 8595924274 पर इसकी बुकिंग हो सकती है।

यहां से ट्रेन में बैठने की मिलेगी सुविधा

भारत दर्शन ट्रेन से सफर करने के लिए पर्यटक लखनऊ के अलावा वाराणसी, जौनपुर, फैजाबाद, बाराबंकी, कानपुर और झांसी से ट्रेन पकड़ सकते हैं।

chat bot
आपका साथी