ITF World Tennis Tour: विनायक व विजय को हराकर भांबरी और साकेत की जोड़ी बनी चैंपियन

गोमतीनगर स्थित मुहम्मद शाहिद स्टेडियम के टेनिस कोर्ट पर शीर्ष वरीय भारत के यूकी भांबरी और साकेत मायनेनी की जोड़ी ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन का सिलसिला जारी रखते हुए आइटीएफ विश्व टुअर टेनिस प्रतियोगिता में डबल्स का खिताब जीत लिया।

By Rafiya NazEdited By: Publish:Sun, 07 Mar 2021 09:07 AM (IST) Updated:Sun, 07 Mar 2021 09:07 AM (IST)
ITF World Tennis Tour: विनायक व विजय को हराकर भांबरी और साकेत की जोड़ी बनी चैंपियन
आइटीएफ विश्व टुअर टेनिस प्रतियोगिता में डबल्स के फाइनल में भांबरी और साकेत की जोड़ी जीती।

लखनऊ, जेएनएन। गोमतीनगर स्थित मुहम्मद शाहिद स्टेडियम के टेनिस कोर्ट पर शीर्ष वरीय भारत के यूकी भांबरी और साकेत मायनेनी की जोड़ी ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन का सिलसिला जारी रखते हुए आइटीएफ विश्व टुअर टेनिस प्रतियोगिता में डबल्स का खिताब जीत लिया। शनिवार को फाइनल में इस जोड़ी ने हमवतन विनायक शर्मा और विजय सुंदर को सीधे सेटों में 6-2, 6-2 से शिकस्त दी। वहीं, साकेत ने टूर्नामेंट के सिंगल्स वर्ग के खिताबी दौर में भी अपना स्थान सुनिश्चित किया। उन्होंने सेमीफाइनल में तीसरे वरीय ब्रिटेन के एडन चुग को हराया। अब रविवार को साकेत पांचवें वरीय अमेरिका के जेन खान से भिड़ेंगे।

भांबरी और साकेत की शानदार जुगलबंदी: टूर्नामेंट में डबल्स वर्ग की चैंपियन बनने वाले भारत के यूकी भांबरी और साकेत मायनेनी में जबरदस्त जुगलबंदी है। मैच के दौरान दोनों खिलाड़ी विपक्षी को कोई मौका नहीं देते। शायद यही कारण है कि फाइनल के दोनों सेटों में भांबरी और साकेत की जोड़ी विनायक व विजय पर भारी पड़े।

साकेत दूसरे खिताब से एक कदम दूर: इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के डबल्स में विजेता बनने के बाद साकेत मायनेनी ने एक और खिताब की ओर अपने कदम बढ़ा दिए हैं।

सिंगल्स वर्ग के सेमीफाइनल में स्टार खिलाड़ी और तीसरे वरीय ब्रिटेन के एडन चुग को 6-3, 6-4 से शिकस्त देकर फाइनल का टिकट पक्का किया। वहीं, इस वर्ग के एक अन्य अंतिम-चार के मुकाबले में जेन खान ने यूक्रेन के एरिक को 6-4, 6-1 से हराया। डबल्स के विजेता और उपविजेता खिलाडिय़ों को भारतीय ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष डॉ. आनंदेश्वर पांडेय ने पुरस्कृत किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन के संयुक्त सचिव पुनीत अग्रवाल भी मौजूद रहे। 

chat bot
आपका साथी