UP BEd Entrance Exam 2020 : दो पालियों में परीक्षा कल से, CCTV कैमरे से होगी निगरानी

UP BEd Entrance Exam 2020 अभ्यर्थियों को केंद्र पर एक घंटे पहले अनिवार्य रूप से करना होगा रिपोर्ट।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Sat, 08 Aug 2020 07:17 AM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 04:31 PM (IST)
UP BEd Entrance Exam 2020 : दो पालियों में परीक्षा कल से, CCTV कैमरे से होगी निगरानी
UP BEd Entrance Exam 2020 : दो पालियों में परीक्षा कल से, CCTV कैमरे से होगी निगरानी

लखनऊ, जेएनएन। UP BEd Entrance Exam 2020 : उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 को  9 अगस्त को होने जा रही है। जिसे लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। प्रदेश के 73 जनपदों में 1089 परीक्षा केन्द्रों पर कुल 431904 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा में घंटेभर पहले ही पहुंचना होगा। इसी मकसद से शुक्रवार को लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आलोक कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। बता दें कि परीक्षा के लिए प्रदेश में 14 नोडल केंद्र, चार उपनोडल केन्द्र बनाये गये हैं। 

राज्य समन्यवक प्रो अमिता बाजपेई ने बताया कि कोविड-19 को देखते हुए अभ्यर्थियों की सुरक्षा के सभी प्रोटोकॉल एवं निर्देशों का पूर्ण पालन कराया जा रहा है। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 9 बजे से 12 बजे तक व दूसरी पाली दोपहर दो बजे से पांच बजे तक होगी। सभी अभ्यर्थियों को कम से कम एक घंटा पहले केंद्र पर रिपोर्ट करना अनिवार्य है। 

उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए बनाए गए हर केन्द्र पर सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की गई है। इसमें आडियों रिकार्डिंग भी होगी। इसके अलावा राउटर की मदद से की परीक्षा की वेब-कास्टिंग करते हुये लखनऊ विश्वविद्यालय में बने कंट्रोल रूम में मॉनिटरिंग की जाएगी। प्रो वाजपेई ने बताया कि परीक्षा के समय प्रत्येक परीक्षार्थी की पहचान के लिए डिस्पोजल स्ट्रिप से उसकी उंगुलियों के निशान भी लिये जाएंगे और उसके द्वारा आवेदन करते समय दिये गये अंगुलियों के निशान से इनका मिलान किया जायेगा। बॉक्स लविवि प्रशासन का दावा है कि पूरे प्रदेश के अभ्यर्थियों की सुविधा को देखते हुए उनके निकटतम जनपद को चयनित करने की सुविधा दी गई थी। अभ्यर्थियों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए प्रत्येक परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों के लिए सेनेटाइजर, हैंडवाश आदि की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए आठ व नौ अगस्त को सभी सार्वजनिक निजी यातायात, टेंपो, टैक्सी, ओला, उबर, प्राइवेट व सरकारी बसें आदि सुचारू रूप से चलेंगी। 

chat bot
आपका साथी