बाराबंकी में सूरत से आया युवक का शव, परिजन बोले-शराब के पैसे न देने पर साथियों ने कर दी हत्‍या

दरियाबाद ब्लाक के कोटवा मजरे श्यामनगर गांव अयोध्या जिले के पटरंगा थाना क्षेत्र में है। इस गांव के दिलीप कनौजिया 11 जून को सूरत में कपड़ा की कढ़ाई फैक्ट्री में काम करने गया था। मृतक की बहन राजकुमारी का आरोप है कि सूरत में कुछ लोग दिलीप को पीटते थे।

By Mahendra PandeyEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 10:39 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 10:39 AM (IST)
बाराबंकी में सूरत से आया युवक का शव, परिजन बोले-शराब के पैसे न देने पर साथियों ने कर दी हत्‍या
सूरत से लाया गया युवक का शव

बाराबंकी, जेएनएन। गुजरात सूरत में 18 दिन पहले नौकरी करने गए एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतक के साथी सूरत से उसका शव लेकर गांव पहुंचे, तो स्वजनों ने एंबुलेंस सहित उन लोगों को बंधक बना लिया। मृतक के परिवारजन उसके साथियों पर शराब के लिए पैसे न देने पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे थे। इस दौरान करीब 16 घंटे तक शव एंबुलेंस में रखा रहा। आरोप यह भी है कि अंतिम संस्कार न करने को लेकर पुलिस व आरोपितों ने पीड़ित पक्ष की पिटाई भी की।

दरियाबाद ब्लाक के कोटवा मजरे श्यामनगर गांव अयोध्या जिले के पटरंगा थाना क्षेत्र में है। इस गांव के दिलीप कनौजिया (18) 11 जून को सूरत में कपड़ा की कढ़ाई फैक्ट्री में काम करने गया था। मृतक की बहन राजकुमारी का आरोप है कि सूरत में कुछ लोग दिलीप को पीटते थे। 16 जून को शराब के लिए पैसे मांगे न दे पाने पर उसे फिर पीटा और रुपये छीन लिया, जिसकी जानकारी फोन पर उसने दी थी, उसने वापस आने के लिए पैसे भेजने को कहा था और हत्‍या होने की आशंका जताई थी। इस घटना के दूसरे दिन ही दिलीप की हत्या कर शव फंदे पर लटका दिया गया। सूरत में पोस्टमार्टम कराकर एंबुलेंस से शव कोटवा गांव लाया गया। स्वजन का आरोप है कि एंबुलेंस पहले पटरंगा थाने आई, कई घंटे बाद रात आठ बजे गांव पहुंची तो यहां पर मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हुए लोगाें ने शव को एंबुलेंस से उतारने से इंकार कर दिया और विवाद शुरू हो गया। आने वालों को बंधक बनाने की बात भी कही जाने लगी।

कार्रवाई के आश्‍वासन पर माने परिजन

गर्भवती राजकुमारी पत्नी विजय कुमार और मायावती आदि का आरोप है कि आरोपितों व पुलिसकर्मियों ने वहां लोगों की पिटाई भी की। ग्रामीणों में आक्रोश के कारण दोपहर तक मामला निस्तारित नहीं हो सका। मौके पर पटरंगा पुलिस के साथ किसान नेता दिनेश दुबे पहुंचे व स्वजन को समझाने की कोशिश की। मामले की जानकारी पर रामसनेहीघाट व रुदौली तहसील के एसडीएम व सीओ को भी दी गई। एसडीएम रामसनेहीघाट जितेन्द्र कटियार ने पहुंचकर समझाया, जिसके बाद स्वजन अंतिम संस्कार को राजी हुए हैं। एसडीएम ने बताया कि पीएम रिपोर्ट में हैंगिंग आई है, जबकि आरोप हत्या का है। सूरत में घटनास्थल के स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज कराने व कोटवा में परिवारजन के साथ मारपीट करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया। साथ ही आर्थिक मदद व भूमि का पट्टा देने का आश्वासन दिया है। स्वजन शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए है। 

chat bot
आपका साथी