Lucknow University News: बीएएमएस की परीक्षाएं पांच मार्च से, यहां देखें पूरा शेड्यूल

राज्य आयुर्वेद कालेज में पढ़ने वाले बीएएमएस के छात्र-छात्राएं परीक्षा न होने से परेशान थे। कई दिनों से विश्वविद्यालय के चक्कर लगा रहे छात्र-छात्राएं बीते 17 फरवरी को नाराज होकर लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन पहुंच गए थे।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 09:31 AM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 09:31 AM (IST)
Lucknow University News: बीएएमएस की परीक्षाएं पांच मार्च से, यहां देखें पूरा शेड्यूल
एक पाली में होगी परीक्षाएं, तीन घंटे की होगी समय सीमा।

लखनऊ, जेएनएन। लखनऊ विश्वविद्यालय ने बैचलर आफ आयुर्वेद मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएएमएस) की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। परीक्षाएं पांच मार्च से शुरू होकर 22 मार्च तक संचालित होंगी। इन परीक्षाओं का केंद्र लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर होगा। साथ ही इसका समय सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक निर्धारित किया गया है। विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने आयुर्वेद संकाय की इन परीक्षाओं का विस्तृत शेड्यूल वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर अपलोड कर दिया है।

17 फरवरी को किया था विरोध

राज्य आयुर्वेद कालेज में पढ़ने वाले बीएएमएस के छात्र-छात्राएं परीक्षा न होने से परेशान थे। कई दिनों से विश्वविद्यालय के चक्कर लगा रहे छात्रों का कहना था कि कोर्स पूरा होने के दो महीने बाद भी परीक्षा नहीं कराई गई। इसको लेकर छात्र-छात्राएं बीते 17 फरवरी को नाराज होकर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन पहुंच गए थे। जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने कालेज प्रशासन से जवाब तलब किया था। परीक्षा नियंत्रक प्रो. एएम सक्सेना ने बताया कि अब आयुर्वेद संकाय की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। छात्र निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उसमें शामिल हों।

ये है परीक्षा कार्यक्रम

पांच मार्च :  प्रथम प्रोफेशनल परीक्षा : पदार्थ विज्ञान/आयुर्वेद इतिहास प्रथम प्रश्न पत्र तृतीय प्रोफेशनल परीक्षा नवीन पाठ्यक्रम : स्वस्थ्यवृत्त प्रथम प्रश्न पत्र तृतीय प्रोफेशन परीक्षा प्राचीन पाठ्यक्रम : रोग निदान प्रथम प्रश्न पत्र

छह मार्च

द्वितीय प्रोफेशनल परीक्षा : दृव्यगुण प्रथम प्रश्न पत्र प्राइनल प्रोफेशन परीक्षा 2017 बैच 2011 प्राचीन पाठ्यक्रम : कार्यचिकित्सा प्रथम प्रश्न पत्र

आठ मार्च

प्रथम प्रोफेशनल परीक्षा : पदार्थ विज्ञान/ आयुर्वेद इतिहास द्वितीय प्रश्न पत्र तृतीय प्रोफेशनल परीक्षा नवीन पाठ्यक्रम : स्वस्थ्य वृत्त द्वितीय प्रश्न पत्र तृतीय प्रोफेशनल परीक्षा प्राचीन पाठ्यक्रम : रोग निदान द्वितीय प्रश्न पत्र

नौ मार्च द्वितीय प्रोफेशनल परीक्षा 2020 : दृव्यगुण द्वितीय प्रश्न पत्र प्राइनल प्रोफेशनल परीक्षा 2017 बैच 2011 प्राचीन पाठ्यक्रम : कार्यचिकित्सा द्वितीय प्रश्न पत्र

10 मार्च : प्रथम प्रोफेशनल परीक्षा : मौलिक सिद्वांत/ अष्टांग हृदय तृतीय प्रोफेशनल परीक्षा नवीन पाठ्यक्रम : प्रसूति तंत्र प्रथम प्रश्न पत्र तृतीय प्रोफेशनल परीक्षा प्राचीन पाठ्यक्रम : स्वस्थ्यवृत्त प्रथम प्रश्न पत्र

12 मार्च द्वितीय प्रोफेशनल परीक्षा 2020 : रस शास्त्र प्रथम प्रश्न पत्र प्राइनल प्रोफेशनल परीक्षा 2017 बैच 2011 प्राचीन पाठ्यक्रम : शल्य तंत्र प्रथम प्रश्न पत्र

13 मार्च प्रथम प्रोफेशनल परीक्षा : संस्कृत तृतीय प्रोफेशनल परीक्षा नवीन पाठ्यक्रम : प्रसूति तंत्र द्वितीय प्रश्न पत्र तृतीय प्रोफेशनल परीक्षा प्राचीन पाठ्यक्रम : स्वस्थ्यवृत्त द्वितीय प्रश्न पत्र

14 मार्च द्वितीय प्रोफेशनल परीक्षा 2020 : रसशास्त्र द्वितीय प्रश्न पत्र तृतीय प्रोफेशनल परीक्षा प्राचीन पाठ्यक्रम : शल्य तंत्र द्वितीय प्रश्न पत्र

15 मार्च
प्रथम प्रोफेशनल परीक्षा : क्रिया शरीर प्रथम प्रश्न पत्र तृतीय प्रोफेशनल परीक्षा नवीन पाठ्यक्रम : कौमारभृत्य तृतीय प्रोफेशनल परीक्षा प्राचीन पाठ्यक्रम : प्रसूति तंत्र प्रथम प्रश्न पत्र

16 मार्च द्वितीय प्रोफेशनल परीक्षा 2020 : रोग निदान प्रथम प्रश्न पत्र प्राइनल प्रोफेशनल परीक्षा 2017 बैच 2011 प्राचीन पाठ्यक्रम : शालाक्य तंत्र प्रथम प्रश्न पत्र

17 मार्च प्रथम प्रोफेशनल परीक्षा : क्रियाशरीर द्वितीय प्रश्न पत्र तृतीय प्रोफेशनल परीक्षा नवीन पाठ्यक्रम : चरक उत्तरार्ध तृतीय प्रोफेशनल परीक्षा प्राचीन पाठ्यक्रम : प्रसूति तंत्र द्वितीय प्रश्न पत्र

18 मार्च द्वितीय प्रोफेशनल परीक्षा 2020 : रोग निदान द्वितीय प्रश्न पत्र प्राइनल प्रोफेशनल परीक्षा 2017 बैच 2011 प्राचीन पाठ्यक्रम : शालाक्य तंत्र द्वितीय प्रश्न पत्र

19 मार्च प्रथम प्रोफेशनल परीक्षा : रचना शरीर प्रथम प्रश्न पत्र तृतीय प्रोफेशनल परीक्षा नवीन पाठ्यक्रम : अगद तंत्र तृतीय प्रोफेशनल परीक्षा प्राचीन पाठ्यक्रम : चरक उत्तरार्ध

20 मार्च द्वितीय प्रोफेशनल परीक्षा 2020 : चरक पूर्वाध प्राइनल प्रोफेशनल परीक्षा 2017 बैच 2011 प्राचीन पाठ्यक्रम : पंचकर्म

22 मार्च प्रथम प्रोफेशनल परीक्षा : रचना शरीर द्वितीय प्रश्न पत्र तृतीय प्रोफेशनल परीक्षा नवीन पाठ्यक्रम : कौमारभृत्त प्राइनल प्रोफेशनल परीक्षा 2017 बैच 2011 प्राचीन पाठ्यक्रम : अनुसंधान पद्वति एवं चिकित्सीय सांख्यकी 

chat bot
आपका साथी