UP Coronavirus Cases Update: बलरामपुर व एटा भी संक्रमण मुक्त, प्रदेश में 55 नए रोगी मिले

UP Coronavirus Cases Update बुधवार को 45 जिलों में कोरोना का एक भी रोगी नहीं मिला और 30 जिलों में 10 से कम लोग संक्रमित पाए गए। अब पाजिटिविटी रेट घटकर 0.02 प्रतिशत रह गया है। अब तक कुल 17.08 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Wed, 21 Jul 2021 09:02 PM (IST) Updated:Wed, 21 Jul 2021 09:02 PM (IST)
UP Coronavirus Cases Update: बलरामपुर व एटा भी संक्रमण मुक्त, प्रदेश में 55 नए रोगी मिले
45 जिलों में नहीं मिला एक भी रोगी, 1036 सक्रिय केस।

लखनऊ, राज्य ब्यूरो। यूपी में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से घट रहा है। बुधवार को बलरामपुर व एटा भी संक्रमण मुक्त हो गए। अलीगढ़, ललितपुर, हाथरस, श्रावस्ती व महोबा में पहले से ही कोरोना का एक भी रोगी नहीं है। ऐसे में सात जिले कोरोना मुक्त हो चुके हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना के 55 नए रोगी मिले। इससे पहले 13 जुलाई को 59 मरीज मिले थे। बुधवार को 45 जिलों में कोरोना का एक भी रोगी नहीं मिला और 30 जिलों में 10 से कम लोग संक्रमित पाए गए। अब पाजिटिविटी रेट घटकर 0.02 प्रतिशत रह गया है। अब तक कुल 17.08 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 16.84 लाख लोग स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी रेट 98.6 प्रतिशत है। बीते 24 घंटे में 2.46 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। अब तक कुल 6.30 करोड़ लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है।

बलरामपुर में संक्रमितों की संख्या शून्य

15 माह बाद बलरामपुर ज़िला कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गया। बुधवार को जिले में कोई भी कोरोना संक्रमित नहीं निकला। जबकि एक उपचारित कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गया है। पहली लहर में जिले में 22 अप्रैल 2020 को कोरोना का पहला मरीज पचपेड़वा में मिला था। दूसरी लहर में संक्रमितों की संख्या तेज़ी से बड़ी और स्तिथि काफ़ी बिगड़ गई थी। संक्रमण से 138 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी। जिले में कोरोना के 7482 मरीज मिल चुके थे। इसमें से अब तक 7344 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से 138 लोगों की मौत हो चुकी  है। जिले में अब कोरोना के सक्रिय केस शून्य है।

जिले में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में स्थिति अनियंत्रित हो गई थी। अपर सीएमओ डा. एके सिंघल ने बताया कि कोरोना की पहली व दूसरी लहर में 7482 लोग संक्रमित मिले थे। इसमें से 7344 लोग कोरोना से ठीक हो गए। 138 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि सुखद यह है कि बुधवार को जिला कोरोना से मुक्त हो गया। बुधवार को 200 लोगों की जांच में कोई संक्रमित नहीं मिला। उन्होंने बताया कि अगर किसी को कोरोना के लक्षण दिखते हैं, तो वह तुरंत अस्पताल संपर्क कर सकते हैं। बताया कि कोरोना का आखिरी संक्रमित मरीज 10 जुलाई 2021 को श्रीदत्तगंज में मिला था। जो स्वस्थ हो गया है। अपर सीाएमओ ने बताया कि कोरोना संक्रमण फैलने न पाए इसके लिए लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। मास्क व शारीरिक दूरी का पालन सख़्ती से करें। बताया कि फोकस अभियान के तहत सैंपलिंग की जा रही है। इससे तीसरी लहर का पता चल सकेगा।

chat bot
आपका साथी