यूपी में विशेष अभियान में अब तक मुफ्त बने छह लाख आयुष्मान कार्ड, अभी 24 मार्च तक मिलेगा मौका

Ayushman Card Special Campaign In UP आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के पात्र लोगों के कार्ड बनाने के काम में तेजी आई है। विशेष अभियान में अभी तक छह लाख लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। अभी 24 मार्च तक अभियान चलेगा।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Mon, 15 Mar 2021 09:00 PM (IST) Updated:Tue, 16 Mar 2021 08:37 AM (IST)
यूपी में विशेष अभियान में अब तक मुफ्त बने छह लाख आयुष्मान कार्ड, अभी 24 मार्च तक मिलेगा मौका
यूपी में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के पात्र लोगों के कार्ड बनाने के काम में तेजी आई है।

लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। उत्तर प्रदेश में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के पात्र लोगों के कार्ड बनाने के लिए 10 मार्च से शुरू हुए अभियान का असर दिखने लगा है। 24 मार्च तक चलने वाले इस पखवाड़े में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के पात्र लोगों का निश्शुल्क आयुष्मान कार्ड (गोल्डन कार्ड) बनाया जा रहा है। विशेष अभियान में अभी तक छह लाख लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। जन सुविधा केंद्रों और आयुष्मान योजना का लाभ देने वाले सभी अस्पतालों में यह कार्ड मुफ्त बनाया जा रहा है।

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के पात्र लोगों के कार्ड बनाने के काम में तेजी आई है। बीती 10 मार्च से शुरू किए गए विशेष अभियान में अभी तक छह लाख लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। 24 मार्च तक चलाए जाने वाले अभियान में छूटे हुए लाभार्थियों के अधिक से अधिक कार्ड बनाए जाने का लक्ष्य है। अब कार्ड बनवाने का 30 रुपये शुल्क भी नहीं लिया जाएगा। यह कार्ड निश्शुल्क बनाया जा रहा है।

स्टेट एजेंसी फॉर कांप्रेहेंसिव हेल्थ इंश्योरेंस एंड इंटीग्रेटेड सर्विसेज (सांचीज) की सीईओ संगीता सिंह के मुताबिक पिछले 24 घंटे में करीब डेढ़ लाख लाभार्थियों के कार्ड बनाए गए। अभी तक अभियान में छह लाख लोगों के कार्ड बनाए जा चुके हैं। आशा वर्कर व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मदद से भी ग्रामीण क्षेत्रों में चिन्हित लाभार्थियों को कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। कॉमन सर्विस सेंटर व आयुष्मान योजना का लाभ देने वाले अस्पतालों में यह कार्ड मुफ्त बनाया जा रहा है। वहीं एक आयुष्मान कार्ड बनवाने पर आशा वर्कर व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को पांच रुपये प्रति परिवार व एक से अधिक कार्ड बनवाने पर 10 रुपये प्रति कार्ड दिया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश में अभी तक आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 1.24 करोड़ परिवारों का और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 8.43 लाख परिवारों का कार्ड बनाया गया है। अभी करीब एक करोड़ लाभार्थियों के कार्ड बनाया जाना बाकी है। मालूम हो कि इस योजना के तहत एक परिवार को साल में पांच लाख रुपये तक के इलाज की मुफ्त सुविधा दी जा रही है।

कैसे बनवाएं आयुष्मान कार्ड आयुष्मान कार्ड सूचीबद्ध निजी और सरकारी अस्पतालों में मुफ्त बनाए जाते हैं। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए व्यक्तिगत पहचान हेतु आधार कार्ड लेकर जाएं। परिवार की पहचान हेतु राशन कार्ड अथवा परिवार रजिस्टर की नकल साथ लेकर जाएं। पात्रता जानने और मुफ्त इलाज के लिए निश्शुल्क हेल्पलाइन नंबर 180018004444 पर कॉल करें। नजदीकी सूचीबद्ध अस्पताल में आरोग्य मित्र से मिलें। नजदीकी जन सेवा केंद्र पर संपर्क करें।

योजना में मिलने वाली सुविधाएं लाभार्थी परिवार को हर साल 5 लाख रुपये तक की निश्शुल्क चिकित्सा सुविधा। गंभीर बीमारियों जैसे ह्दय रोग, किडनी रोग, घुटना प्रत्यारोपण, कैंसर, मोतियाबिंद और सर्जरी इत्यादी की सुविधा। केवल भर्ती मरीजों को ही निश्शुल्क उपचार की सुविधा।

chat bot
आपका साथी