मेट्रो में बिना आरोग्य सेतु ऐप के प्रवेश नहीं कर सकेंगे, एमडी से लेकर चपरासी तक लागू होंगे नियम

लखनऊ मेट्रो में एमडी से लेकर चपरासी तक को प्रशासनिक व कंस्ट्रक्शन काम के लिए पहले डाउनलोड करना होगा आरोग्य सेतु ऐप।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Thu, 09 Jul 2020 09:54 AM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 09:54 AM (IST)
मेट्रो में बिना आरोग्य सेतु ऐप के प्रवेश नहीं कर सकेंगे, एमडी से लेकर चपरासी तक लागू होंगे नियम
मेट्रो में बिना आरोग्य सेतु ऐप के प्रवेश नहीं कर सकेंगे, एमडी से लेकर चपरासी तक लागू होंगे नियम

लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीएमआरसी) के प्रशासनिक कार्यालय जाना हो या फिर कंस्ट्रक्शन साइड पर। अगर आपके मोबाइल पर आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड नहीं है तो परिसर में प्रवेश नहीं मिलेगा। यूपीएमआरसी ने अपने सभी परिसर में इसे लागू कर रखा है। संबंधित व्यक्ति को पहले आरोग्य सेतु ऐप पर आने वाले ओटीपी की मदद से बताना होगा कि वह व्यक्ति जो प्रवेश करना चाहता है वह कोविड 19 का मरीज तो नहीं है, इसके लिए उसका ऐप ग्रीन होना जरूरी है। वहीं इससे पहले उसे सैनीटाइज करने के साथ ही थर्मल स्कैनिंग दी जा रही है। 

मेट्रो यही नियम मेट्रो संचालन के दौरान अपनाएगा। इसके लिए अभी से मेट्रो ने तैयारी कर ली है। सभी प्रवेश द्वारा पर सुरक्षा गार्ड व मेट्रो कर्मी आरोग्य सेतु ऐप देखेंगे और फिर ग्रीन सिगनल मिलने पर ही मेट्रो में सवारी कर सकेंगे। भले इसमें चार से पांच मिनट अतिरिक्त लग जाए। यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने बताया कि इस प्रयास से अन्य यात्री जहां सुरक्षित यात्रा कर सकेंगे। वहीं मेट्रो अपनी पूरी सेफ रहेगी। यही नहीं कर्मचारियों व मेट्रो के अफसरों को भी इसी चैनल से गुजरना होगा। यहां तक स्वयं प्रबंध निदेशक का थर्मल स्कैनिंग व आरोग्य सेतु ऐप देखने के बाद परिसर में प्रवेश दिया जा रहा है। नियमित रूप से रजिस्टर भी मेंटेन किया जा रहा है। सरकारी संस्थानों में मेट्रो का यह प्रयास सराहा जा रहा है। इससे यहां काम करने वाले कर्मचारी भी अपने को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उधर एमडी कुमार केशव कहते हैं कि कोविड 19 से अगर जीतना है तो पहले अपने आप से जीतना होगा, उसके लिए यह सारे नियम जरूरी हैं।

chat bot
आपका साथी