भाषा विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए 20 तक करें आवेदन; KKC में 22 जुलाई अंतिम तिथि

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय ने सत्र 2020-21 में छात्र ऑनलाइन/ ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते हैं।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 09:29 AM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 09:29 AM (IST)
भाषा विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए 20 तक करें आवेदन; KKC में 22 जुलाई अंतिम तिथि
भाषा विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए 20 तक करें आवेदन; KKC में 22 जुलाई अंतिम तिथि

लखनऊ, जेएनएन। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय ने सत्र 2020-21 में प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ाकर 20 जुलाई कर दी है। पहले यह तिथि 10 जुलाई तक थी। कुलपति प्रोफेसर माहरुख मिर्जा ने बताया कि 10 जुलाई को आईएससी बोर्ड का रिजल्ट आने के कारण और सीबीएसई की परीक्षा परिणाम अभी न घोषित होने के कारण छात्र छात्राओं को दाखिले के लिए मौका दिया जा रहा है। 

छात्र 20 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। छात्र ऑनलाइन/ ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते हैं। सामान्य आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की मेरिट लिस्ट विश्वविद्यालय की वेबसाइट/ विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के सूचना पटल पर 22 जुलाई को जारी कर दी जाएगी। 25 जुलाई से ऑनलाइन/ ऑफलाइन काउंसलिंग के माध्यम से छात्र फीस जमा कर सकते हैं। कुलपति ने बताया कि नए सत्र की ऑनलाइन कक्षाएं 1 अगस्त से शुरू होंगी।

केकेसी: दाखिले के लिए 22 जुलाई तक करें आवेदन

जय नारायण मिश्रा महाविद्यालय (केकेसी) में सत्र 2020 -21 के लिए ऑनलाइन प्रवेश हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि दिनांक 22 जुलाई 2020 निर्धारित की गई है। महाविद्यालय परीक्षा तथा प्रवेश समिति के प्रभारी एवं उप प्राचार्य डॉ अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि स्नातक, परास्नातक, ला, बीपीएड एवं बीबीए आईबी आदि की रेगुलर और सेल्फ फाइनेंस, सभी पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरे जा रहे हैं। इनकी अंतिम तिथि दिनांक 22 जुलाई 2020 को निर्धारित की गई है।

chat bot
आपका साथी