अपना दल की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल को पूर्वांचल के कुछ जिलों में मिली संगठनात्मक खामियां, दुरुस्त करने के निर्देश

लखनऊ प्रवास के दौरान केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया ने सोमवार को पार्टी के राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा के बाद कई फेरबदल किए। इसी तरह मंगलवार को उन्होंने माल एवेन्यू स्थित पार्टी मुख्यालय में जिलाध्यक्षों के साथ बैठक कर जिला संगठन की समीक्षा की।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Tue, 07 Sep 2021 10:13 PM (IST) Updated:Tue, 07 Sep 2021 10:14 PM (IST)
अपना दल की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल को पूर्वांचल के कुछ जिलों में मिली संगठनात्मक खामियां, दुरुस्त करने के निर्देश
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल।

लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। जिस पूर्वांचल में पार्टी का प्रभाव सबसे अधिक माना जाता है, वहीं पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल को अपना दल (एस) पूरी तरह दुरुस्त नहीं मिला। प्रभारियों से रिपोर्ट लेने के बाद अनुप्रिया ने सभी जिला संगठनों की समीक्षा की। पूर्वांचल के कुछ जिलों में संगठनात्मक खामियां पाई गईं। उन्होंने सभी कमियां इस माह के अंत यानी 30 सितंबर तक हर हाल में दुरुस्त करने का निर्देश दिया है।

लखनऊ प्रवास के दौरान केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया ने सोमवार को पार्टी के राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा के बाद कई फेरबदल किए। इसी तरह मंगलवार को उन्होंने माल एवेन्यू स्थित पार्टी मुख्यालय में जिलाध्यक्षों के साथ बैठक कर जिला संगठन की समीक्षा की। राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल ने बताया कि प्रयागराज (जमुनापार), प्रतापगढ़, कौशांबी, आजमगढ़, बलिया व देवरिया सहित कई जिलों में संगठनात्मक खामियां पाई गईं। अध्यक्ष ने इन खामियों को 30 सितंबर तक दूर करने का निर्देश दिया है।

उल्लेखनीय है कि पिछले महीने अनुप्रिया द्वारा नियुक्त किए गए प्रभारियों ने प्रदेश के सभी जिलों में जाकर संगठन की विस्तारपूर्वक समीक्षा की और पार्टी कार्यालय को रिपोर्ट सौंपी थी। इस तरह विधानसभा चुनाव से पहले वह पार्टी के संगठन को जमीनी स्तर पर पूरी तरह मजबूत कर लेना चाहती हैं।

पंचायत चुनाव में अच्छे प्रदर्शन पर सम्मान : पंचायत चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए मछलीशहर (जौनपुर) के जिलाध्यक्ष लाल बहादुर पटेल को चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा पार्टी के सभी जोन प्रभारियों व सह-प्रभारियों को महापुरुषों की तस्वीर भेंट कर अभिनंदन किया गया। समीक्षा बैठक में प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक डा. जमुना प्रसाद सरोज, प्रदेश सरकार के कारागार राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी, विधायक राहुल प्रकाश कोल, डा. लीना तिवारी, राजकुमार पाल, राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र पाल, नवनियुक्त राष्ट्रीय महासचिव राघवेंद्र प्रताप सिंह, रेखा पटेल, रामलखन पटेल व कौशल सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी