रंगे हाथ पकड़ा गया लोक निर्माण विभाग का घूसखोर बाबू, बोला- साहब को देना पड़ता था हिस्सा Lucknow News

बर्खास्त वरिष्ठ सहायक ने घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़वाया। आरोपित के पक्ष में कई लोग उसे छुड़ाने पहुंचे थाने।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Fri, 11 Oct 2019 07:35 PM (IST) Updated:Fri, 11 Oct 2019 07:35 PM (IST)
रंगे हाथ पकड़ा गया लोक निर्माण विभाग का घूसखोर बाबू, बोला- साहब को देना पड़ता था हिस्सा Lucknow News
रंगे हाथ पकड़ा गया लोक निर्माण विभाग का घूसखोर बाबू, बोला- साहब को देना पड़ता था हिस्सा Lucknow News

लखनऊ, जेएनएन। एंटी करेप्शन की टीम ने घूसखोरी में लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) के कनिष्ठ लिपिक बाबूलाल को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने विभाग के ही कन्नौज से बर्खास्त वरिष्ठ सहायक इटावा निवासी आलोक कुमार से जैसे ही दस हजार रुपये की घूस ली उसे रंगे हाथ पकड़ लिया गया।

घटना राजभवन के पास लोनिवि कार्यालय के गेट के बाहर की है। आरोपित के पक्ष में कई विभागीय कर्मचारी उसे छुड़ाने के लिए थाने पहुंचे और पुलिस के साथ एंटी करेप्शन की टीम पर दबाव बनाने लगे, लेकिन सभी को थाने के गेट के बाहर करते हुए उनकी किसी ने एक न सुनी। आरोपित बाबू ने आलोक कुमार को चिकित्सा प्रतिपूर्ति के क्लेम दिलाने के नाम पर घूस मांगी, जिसपर उन्होंने एंटी करेप्शन की टीम से शिकायत की। 

टीम शुक्रवार को आलोक कुमार के साथ राजभवन के पास लोनिवि कार्यालय के बाहर खड़ी रही, तभी आलोक ने सूचना देकर बाबू को रुपये लेने के लिए अलग बुलाया, तभी टीम ने उसे दबोच लिया। आरोपित के खिलाफ गौतमपल्ली थाने में एफआइआर दर्ज कर उसे जेल भेजा गया है।

साहब को देना था हिस्सा

घूसखोर बाबू ने एंटी करेप्शन की टीम के पूछताछ में बताया कि साहब को हिस्सा देना था, तभी घूस ली थी। लेकिन किस साहब को देना था इसका जवाब उसने गोलमोल कर दिया।

इस टीम ने की गिरफ्तारी

सीओ एंटी करेप्शन उपेंद्र कुमार यादव, इंस्पेक्टर श्याम चंद्र, विजय बहादुर, एलएन यादव, उपेंद्र यादव समेत टीम में शामिल अन्य लोग।

chat bot
आपका साथी