UP Coronavirus Update: यूपी सरकार के एक और मंत्री कोविड-19 से संक्रमित, नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' मिले पॉजिटिव

उत्तर प्रदेश में कोरोना के 4674 नए रोगी मिले और इससे कहीं ज्यादा 4922 मरीज स्वस्थ हुए। इस महीने गुरुवार ऐसा दिन रहा जब सबसे कम मरीज मिले। इससे पहले 21 सितंबर को 4703 रोगी मिले थे। सितंबर के बाकी दिनों में पांच हजार से ज्यादा मरीज ही मिले हैं।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 10:35 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 07:02 AM (IST)
UP Coronavirus Update: यूपी सरकार के एक और मंत्री कोविड-19 से संक्रमित, नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' मिले पॉजिटिव
उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश सरकार के एक और मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए। नंदी ने इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी। उन्होंने कहा कि कोविड टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद चिकित्सकों के परामर्श पर होम आइसोलेशन में हूं। अभी तक प्रदेश सरकार के 16 मंत्री कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण और होमागार्ड्स मंत्री चेतन चौहान की संक्रमण से मौत हो चुकी है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना के 4,674 नए रोगी मिले और इससे कहीं ज्यादा 4,922 मरीज स्वस्थ हुए। इस महीने गुरुवार ऐसा दिन रहा जब सबसे कम मरीज मिले। इससे पहले 21 सितंबर को 4,703 रोगी मिले थे। सितंबर के बाकी दिनों में पांच हजार से ज्यादा मरीज ही मिले हैं। 11 सितंबर को सर्वाधिक 7,103 और 10 सितंबर को 7,042 मरीज मिल चुके हैं। बीते हफ्ते भर से नए मरीजों के मुकाबले स्वस्थ होने वालों की संख्या ज्यादा होने के कारण एक्टिव केस 6,935 घटकर 61,300 रह गए हैं। वहीं कुल मरीजों की संख्या 3.74 लाख हो गई, जिसमें 3.07 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट अब 82.16 फीसद है।

कोरोना से प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान 68 और लोगों की मौत हो गई। अब तक कुल 5,366 लोगों की जान यह खतरनाक वायरस ले चुका है। वर्तमान में 31,751 यानी 51.71 फीसद मरीज घर पर अपना इलाज करा रहे हैं। 3,644 रोगी प्राइवेट अस्पताल में और 185 लोग होटल में आइसोलेट हैं। बाकी मरीज कोविड-19 के सरकारी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं।

कोरोना वैक्सीन के ट्रायल के लिए पूरे करें इंतजाम : भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड द्वारा बनाई जा रही पहली स्वदेशी वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल को यूपी में करने की मंजूरी दी जा चुकी है। 'कोवैक्सीन' का ट्रायल लखनऊ व गोरखपुर में होगा। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने अक्टूबर में शुरू होने वाले ट्रायल के लिए पीजीआइ व गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज के निदेशकों को जरूरी प्रोटोकाल का सख्ती से पालन कराने की पूरी तैयारी करने के निर्देश दिए हैं।

16 मंत्री हो चुके कोरोना से संक्रमित : उत्तर प्रदेश सरकार के जो मंत्री अब तक कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं, उनमें औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, एमएसएमई मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, समाज कल्याण राज्यमंत्री डॉ.जीएस धर्मेश, जलशक्ति राज्यमंत्री बलदेव औलख, अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री मोहसिन रजा, एमएसएमई राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह, पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी, ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, कानून मंत्री ब्रजेश पाठक, जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धरम सिंह सैनी और खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी शामिल हैं। प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण और होमागार्ड्स मंत्री चेतन चौहान की संक्रमण से मौत हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी