इविवि कुलपति आडियो मामले में महिला ने कहा 'सुरक्षा मिले तो मीडिया के सामने आऊंगी

कहा कि कुछ गुंडे हैं जो उनकी लड़ाई को दबाना चाहते हैं। महिला ने मीडिया के सामने आने के सवाल पर कहा कि उसकी (महिला) जान को कुलपति से खतरा है।

By Ashish MishraEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 03:01 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 03:02 PM (IST)
इविवि कुलपति आडियो मामले में महिला ने कहा 'सुरक्षा मिले तो मीडिया के सामने आऊंगी
इविवि कुलपति आडियो मामले में महिला ने कहा 'सुरक्षा मिले तो मीडिया के सामने आऊंगी

इलाहाबाद (जेएनएन)। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रतन लाल हांगलू का जिस महिला के साथ कथित चैट व आडियो वायरल हुआ है वह महिला मीडिया के सामने आना चाह रही है। महिला ने दैनिक जागरण से बातचीत में कहा कि मुझे यदि सुरक्षा मिले तो मैं दिल्ली में या इलाहाबाद में मीडिया के सामने आने को तैयार हूं। कहा कि यह एकतरफा मामला है और इसमें मेरा नाम खराब हो रहा है। इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी जरूरी है।

भोपाल में आयोजित एक साहित्यक कार्यक्रम में भाग लेने गई महिला ने ताजा घटनाक्रम पर चिंता जताई और कुलपति के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रसंघ अध्यक्ष अवनीश यादव, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रोहित मिश्रा व ऋचा सिंह को भला बताया। कहा कि कुछ गुंडे हैं जो उनकी लड़ाई को दबाना चाहते हैं। महिला ने मीडिया के सामने आने के सवाल पर कहा कि उसकी (महिला) जान को कुलपति से खतरा है।

उसके दिल्ली स्थित आवास पर आठ सितंबर को हमला किया गया। हमलावर कुलपति व रजिस्ट्रार का नाम ले रहे थे। ऐसे में मीडिया के सामने आने से पहले मेरी सुरक्षा सुनिश्चित होनी जरूरी है। बताया कि मैंने बुधवार को एसएसपी इलाहाबाद को फोन किया था, पर उनका फोन नहीं उठा। यदि वे मेरी सुरक्षा सुनिश्चित करें तो मैं इलाहाबाद में आकर मीडिया के सामने अपनी बात रखूंगी।

chat bot
आपका साथी