Air Pollution In UP: बढ़ते वायु प्रदूषण की जकड़ में उत्तर प्रदेश, पश्चिम से लेकर पूरब तक हाल एक जैसा

Air Pollution In UP वायु प्रदूषण के कारण एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) का बढ़ता स्तर भी बड़े खतरे का संकेत दे रहा है। प्रदेश में गाजियाबाद के साथ ही नोएडा मुरादाबाद वाराणसी आगरा मेरठ मुजफ्फरनगर लखनऊ कानपुर तथा ग्रेटर नोएडा भी इसकी चपेट में हैं।

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 11:53 AM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 11:14 PM (IST)
Air Pollution In UP: बढ़ते वायु प्रदूषण की जकड़ में उत्तर प्रदेश, पश्चिम से लेकर पूरब तक हाल एक जैसा
कोरोना वायरस के संक्रमण में लॉकडाउन में जहां लखनऊ का एक्यूआइ 32 था, अब वह बढ़कर 240 हो गया है।

लखनऊ, जेएनएन।Air Pollution In UP: ठंड की आहट के साथ ही हवा में नमी ने उत्तर प्रदेश के वायु प्रदूषण में काफी बढ़ोतरी कर दी है। तेज हवा में बढ़ते धूल के कणों के साथ ही कूड़ा व पराली जलाने के कारण समस्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। वायु प्रदूषण के कारण एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) का बढ़ता स्तर भी बड़े खतरे का संकेत दे रहा है। 

प्रदेश में गाजियाबाद के साथ ही नोएडा, मुरादाबाद, वाराणसी,आगरा, मेरठ, मुजफ्फरनगर, लखनऊ, कानपुर, तथा ग्रेटर नोएडा भी इसकी चपेट में हैं। इन सभी शहरों का एक्यूआइ बेहद खराब स्थिति में है और आगे भी इसको बढऩा ही है। कोरोना वायरस के संक्रमण में लॉकडाउन में जहां लखनऊ का एक्यूआइ 32 था, अब वह बढ़कर 240 हो गया है। प्रदेश में जलता कूड़ा, शहर में ट्रैफिक जाम तथा निर्माण कार्य अब बेहद घातक हो रहा है। हर जगह प्रशासनिक लापरवाही और निर्माण कार्यों में मानकों की अनदेखी ने वायु की गुणवत्ता को सांस के मरीजों के लिए खतरनाक बना दिया है।

सड़कों की खोदाई से धूल के कण हवा में तेजी से घुले हैं और इसके कारण एयर क्वालिटी पर असर पड़ा है। इसके साथ ही वाहनों की आवाजाही भी वायु गुणवत्ता को खराब करने में अपनी भूमिका निभा रही है। सड़कों पर वाहनों की संख्या में बढ़ोत्तरी, उद्योग धंधों की शुरूआत और निर्माण कार्यों ने वायु प्रदूषण के स्तर को बढ़ा दिया है।

मुजफ्फरनगर मंगलवार को देश में पांचवें नंबर का सबसे प्रदूषित शहर रहा है। यहां के एक्यूआइ में पीएम-2.5 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर 322 दर्ज किया गया है, जबकि अधिकतम स्तर 400 के पार पहुंचा है। इससे पहले भी सोमवार को मुजफ्फरनगर का वायु गुणवत्ता सूचकांक रेड जोन में रहा है।

सोमवार को देश में हरियाणा के यमुनानगर, लखनऊ, मुरादाबाद और रामपुर के बाद मुजफ्फरनगर प्रदूषण के मामले में पांचवें नंबर पर रहा है। यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स (एएक्यूआइ) में पीएम-2.5 की मात्रा माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर में औसत स्तर पर 322 और अधिकतम 442 दर्ज किया गया है। इसी तरह से पीएम-10 की मात्रा औसत 280 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर और अधिकतम स्तर पर 445 दर्ज की गई। वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं।

वाराणसी सोमवार को प्रदेश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर रहा। यहां का पीएम 2.5 एयर क्वालिटी इंडेक्स 322 और पीएम 10 अधिकतम 461 रहा। वायु प्रदूषण में मुरादाबाद का स्थान पहला तो मुजफ्फरनगर तीसरे नंबर पर रहा। प्रदेश की राजधानी लखनऊ की वायु गुणवत्ता 288 रही।

जहरीली हो चली कानपुर शहर की हवा

तमाम कवायद के बावजूद प्रदूषण का खतरा धीरे-धीरे कानपुर शहर को अपनी गिरफ्त में ले रहा है। सॢदयों के आगमन की बस आहट ही हुई है, लेकिन फिजा में हानिकारक गैसें और खतरनाक अति सूक्ष्म कण अपना साम्राज्य फैलाने लगे हैं। सोमवार देर शाम केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मॉनीटरिंग स्टेशन से आई रिपोर्ट से कानपुर देश के टॉप टेन प्रदूषित शहरों की सूची में शामिल हो गया। सबसे ऊपर हरियाणा का यमुना नगर शहर है, जबकि दूसरे में मुजफ्फरनगर, तीसरे में वाराणसी है। शहर का नाम प्रदूषण के आंकड़ों के हिसाब से सातवें नंबर पर है। यह स्थित इसलिए भी भयावह है, क्योंकि कोरोना वायरस का संक्रमण स्वस्थ फेफड़ों को अपना निशाना बना रहा है। 

तेजी से बढा है वायु प्रदूषण

अक्टूबर के प्रथम हफ्ते से ही प्रदेश की आबोहवा प्रदूषित होने लगी थी। इस बार अप्रैल और मई में जहां एयर क्वालिटी इंडेक्स जहां 50 से भी नीचे था, वहीं जून और जुलाई में अनलॉक में छूट के साथ वायु प्रदूषण ने फिर से रफ्तार पकडऩी शुरू कर दी है।

बढ़ सकती हैं सांस के मरीजों की परेशानी

मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है। वायु गुणवत्ता खराब होने से कोरोना, एलर्जी, अस्थमा, स्नोफीलिया के मरीजों की परेशानी बढ़ सकती है। ऐसे में मरीजों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।  

ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान लागू 

प्रदेश में इस वर्ष समय से पहले ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान लागू किया गया है। इसमें नगर निकाय, एआरटीओ, यातायात विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अलावा जिला प्रशासन और विकास प्राधिकरण संयुक्त रूप से कार्रवाई में लगे हैं। सड़कों पर पानी का छिड़काव करने और पेड़ों की पत्तियों की कटाई-छटाई की गई है। इसके बाद भी वायु प्रदूषण स्थिति नियंत्रण में नहीं है। 

chat bot
आपका साथी