UP में अश्लील मैसेज भेजने वाले 39 हजार शोहदों की तलाश, तीन साल में चार गुना से ज्यादा बढ़ी शिकायतें

प्रदेश भर से जनवरी 2020 से अबतक करीब 1.25 लाख शिकायत फोन पर अश्लील मैसेज फोटो धमकी व ब्लैक मेल करने की आ चुकी हैं। वीमेन पॉवर लाइन अधिकतर का कर चुकी निस्तारण 39 हजार की तलाश।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 08:55 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 05:50 AM (IST)
UP में अश्लील मैसेज भेजने वाले 39 हजार शोहदों की तलाश, तीन साल में चार गुना से ज्यादा बढ़ी शिकायतें
UP में अश्लील मैसेज भेजने वाले 39 हजार शोहदों की तलाश, तीन साल में चार गुना से ज्यादा बढ़ी शिकायतें

लखनऊ, जेएनएन। अपराध का तरीकों में रोज नए बदलाव आ रहे है। शोहदों ने भी इसे हाइटेक करते हुए महिलाओं को सोशल मीडिया के माध्यम से परेशान और ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया है। वीमेन पॉवर लाइन 1090 के आंकड़े बताते हैं कि प्रदेश भर से जनवरी 2020 से अबतक करीब 1.25 लाख शिकायत फोन पर अश्लील मैसेज, फोटो, धमकी व ब्लैक मेल करने की आ चुकी हैं। 

वीमेन पॉवर लाइन ने इसमें से अधिकतर का निस्तारण कर चुकी है। जबकि 39 हजार शिकायतें ऐसी है जिसमें आरोपित शोहदे पुलिस की काउंसलिंग के बाद भी अपनी हरकतों से बाज आ रहे हैं। इसके चलते एडीजी वीमेन पॉवर लाइन 1090 ने स्थानीय पुलिस को उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने को कहा है। हालांकि करीब तीन महीने में सात ऐसे शातिर को गिरफ्तार भी किया। जिनकी कई जिलों से सौ से ज्यादा शिकायतें थी।

सोशल मीडिया का सर्वर विदेश में होने से हो रही दिक्कत कोरोना काल और अधिकतर सोशल साइट के सर्वर विदेश में होने से आरोपितों के प्रयोग किए जा रहे उपकरण की पूरी जानकारी न हो पाने से कार्रवाई में देरी हो रही है। यही वजह है कि दिन पर दिन केस की संख्या बढ़ती जा रही है।क्योंकि इनमें से कई फर्जी आइडी का इस्तेमाल कर रहें होंगे और कई-कई नंबर भी। 

लगातार बढ़ रही अश्लील फोन व मैसेज करने वालों की शिकायतें 2019 में 1090 में 2,79,157 शिकायतें दर्ज हुई। जिसमें करीब 72 हजार शिकायतें अश्लील मैसेज व फोटो भेजने की शिकायत आईं। वहीं 2018 में 2.66 लाख में 17056 और 2017 में 2.22 लाख शिकायतों में 3990 दर्ज की गई। जो करीब चार गुने से ज्यादा की रफ्तार से बढ़ रही हैं।

chat bot
आपका साथी