लखनऊ में कारपीन की फैक्ट्री में हुआ हादसा, कारपीन लदे टैंकर में लगी आग

आग इतनी भीषण थी कि आसपास के इलाके के लोगों में दहशत फैल गई। लोग इधर उधर भागने लगे। आग की लपटें काफी ऊंचाई तक देखी गईं। दमकल की आठ गाड़ियों ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 10:06 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 07:25 AM (IST)
लखनऊ में कारपीन की फैक्ट्री में हुआ हादसा, कारपीन लदे टैंकर में लगी आग
लखनऊ के पारा स्‍थ‍ित कुल्हड़ कट्टा में बड़ी घटना टली।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। पारा के कुल्हड़ कट्टा में चौक निवासी जीवन लाल का केजे ट्रेडर्स के नाम से कारपीन का गोदाम है। शनिवार शाम को गोदाम में कारपीन लदी टैंकर खड़ी थी। इसी दौरान अचानक संदिग्ध हालात में टैंकर में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि आसपास के इलाके के लोगों में दहशत फैल गई। लोग इधर उधर भागने लगे। आग की लपटें काफी ऊंचाई तक देखी गईं।

दमकल की आठ गाड़ियों ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग पर समय रहते काबू पा लिया गया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। आग से टैंकर के पास खड़ी सरोसा गांव निवासी दिलीप की बाइक भी जल गई। दिलीप पास में निर्माणाधीन मकान में काम करने आए थे। पुलिस के मुताबिक आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी