गाजीपुर के लिए एसी जनरथ शुरू, कानपुर तक जाएगी बस

सहूलियत आलमबाग से गाजीपुर का किराया होगा 502 रुपये प्रति व्यक्ति। लखनऊ से कानपुर के लिए देना होगा 131 रुपये किराया।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Wed, 24 Apr 2019 09:28 AM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 09:02 PM (IST)
गाजीपुर के लिए एसी जनरथ शुरू, कानपुर तक जाएगी बस
गाजीपुर के लिए एसी जनरथ शुरू, कानपुर तक जाएगी बस

लखनऊ, जेएनएन।  गर्मियों को देखते हुए परिवहन निगम प्रशासन ने एसी सेवाओं को तरजीह देनी शुरू कर दी है। इसके तहत मंगलवार को आलमबाग बस टर्मिनल से गाजीपुर के लिए सीधी लंबी दूरी की एसी सेवा की शुरुआत की गई। यह सेवा कानपुर तक जाएगी। आलमबाग से गाजीपुर का किराया 502 रुपये होगा। 

क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस के मुताबिक मंगलवार को शाम सात बजे बजे जनरथ बस आलमबाग से शुरू हुई। यह रात 21:40 बजे फैजाबाद, 23:05 बजे अकबरपुर, 01:10 बजे रात आजमगढ़ और 02:30 बजे गाजीपुर पहुंचेगी। इसी तरह देर शाम सात बजे यह बस गाजीपुर से चलकर 20:20 बजे आजमगढ़, 22:20 बजे अकबरपुर, 23:40 बजे फैजाबाद, 02:30 बजे आलमबाग, 04:40 बजे कानपुर और 08:00 बजे लखनऊ के आलमबाग टर्मिनल पहुंचेगी। इस एसी जनरथ बस में 2-बाई-थ्री सीटिंग व्यवस्था है। 

कानपुर के लिए सुबह तड़के 02:40 बजे बस

गाजीपुर से देर रात 02:30 आलमबाग टर्मिनल पहुंचने के बाद यह बस दस मिनट रुककर कानपुर के लिए तड़के 02:40 प्रस्थान करेगी। कानपुर से सुबह छह बजे छूटकर आठ बजे लखनऊ आएगी। आलमबाग से कानपुर का इस एसी सेवा में किराया 131 रुपये प्रति व्यक्ति प्रति सीट होगा। 

chat bot
आपका साथी