बाराबंकी में नौ घंटा ठप रही 14 मुहल्लों की बिजली, गर्मी से बेहाल हुए लोग

बाराबंकी शहर के 14 मुहल्लों की शुक्रवार को नौ घंटा लगातार बिजली आपूर्ति ठप रही। जिसके चलते शहरी उपभोक्ता उमस भरी गर्मी में बेहाल रहे। अप्रैल माह में गर्मी अपने सारे रिकार्ड तोड़ चुकी है। वहीं बिजली के गुल होने की वजह से लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ी।

By Rafiya NazEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 05:03 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 08:17 AM (IST)
बाराबंकी में नौ घंटा ठप रही 14 मुहल्लों की बिजली, गर्मी से बेहाल हुए लोग
बाराबंकी में कई मुहल्लों की बिजली ठप होने से लोगों को हुई परेशानी।

बाराबंकी, जेएनएन। बाराबंकी शहर के 14 मुहल्लों की शुक्रवार को नौ घंटा लगातार बिजली आपूर्ति ठप रही। जिसके चलते शहरी उपभोक्ता उमस भरी गर्मी में बेहाल रहे। अप्रैल माह में गर्मी अपने सारे रिकार्ड तोड़ चुकी है। वहीं बिजली के गुल होने की वजह से लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। वहीं लोगों ने बिजली विभाग में शिकायत भी लेकिन, लेकिन समस्या का हल नहीं हो पाया। 

अनुरक्षण के कार्य की वजह से ठप रही बिजली: शहर के मुहल्ला अहिरनपुरवा, फजुल्लागंज पंप नंबर छह, नागेश्वर नाथ, ईदगाह, टंडन फुलवारी, वाल्दा रोड, संतोष माता मंदिर, राजकमल व पल्हरी चौराहा व अन्य मुहल्लों की बिजली आपूर्ति सुबह आठ बजे ठप हो गई। शाम चार बजे तक बिजली आपूर्ति नहीं आई थी। इसके अलावा बिजली उपकेंद्र पल्हरी के 11 केवी नागेश्वरनाथ व 11 केवी अयोध्या रोड फीडर से जुड़े मुहल्लों में सुबह दस बजे बिजली आपूर्ति ठप हो गई। जो करीब ढाई बजे चालू हुई। बाराबंकी डिवीजन के अधिशाषी अभियंता आरके मिश्रा ने बताया कि 11 केवी हरख को क्रास कर रही लाइन पर अनुरक्षण कार्य कराए जाने के चलते 11 केवी हरख से जुड़ी बिजली आपूर्ति शुक्रवार को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक बंद रही। इसके अतिरिक्त बिजली उपकेंद्र पल्हरी से पोषित 11 केवी नागेश्वरनाथ व 11 केवी अयोध्या रोड पोषक पर अनुरक्षण कार्य के चलते बिजली आपूर्ति बंद की गई थी।

chat bot
आपका साथी