India-China Border Tension: 15 जुलाई तक 89 एप को डिलीट करेंगे सेना के जवान, Facebook-Instagram समेत कई एप होंगे बै

मध्य कमान की सभी रेजीमेंट बटालियन व यूनिट को गाइडलाइन जारी 15 जुलाई तक सेना के जवानों को अपना अकाउंट हटाने के दिए आदेश न हटाने पर होगी कार्रवाई।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Thu, 09 Jul 2020 12:34 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 12:34 PM (IST)
India-China Border Tension: 15 जुलाई तक 89 एप को डिलीट करेंगे सेना के जवान, Facebook-Instagram समेत कई एप होंगे बै
India-China Border Tension: 15 जुलाई तक 89 एप को डिलीट करेंगे सेना के जवान, Facebook-Instagram समेत कई एप होंगे बै

लखनऊ, जेएनएन। सेना के जवान, जेसीओ और अधिकारी अब  सोशल मीडिया से लेकर ई-कॉमर्स तक कई प्लेटफार्मों पर इस्तेमाल होने वाले 89 एप का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। उनको इन एप को डिलीट 15 जुलाई से पहले डिलीट करन होगा। सेना ने इन 89 एप पर उनके अकाउंट को बंद करने का आदेश दिया है। तय सीमा के बाद ऐसा न करने पर सेना कार्रवाई भी करेगी।

रक्षा मंत्रालय का यह आदेश सभी कमान को भेजा गया है। मध्य कमान में आदेश आने के बाद सभी रेजीमेंट, बटालियन, यूनिट और ट्रेनिंग सेंटर में एप के इस्तेमाल पर रोक लगाने का आदेश दे दिया गया है। सुदूर तैनात जवान, अफसर व जेसीओ इन एप से अपने परिवारों से वीडियो कॉलिंग करने के साथ मैसेज देकर संपर्क करते थे। चीन और पाकिस्तानी इंटेलिजेंस एजेंसियों के दो मोर्चों पर साइबर वार के कुछ मामले के बाद सेना ने अपनी सुरक्षा को लेकर यह कदम उठाया है। मैसेजिंग प्लेटफार्म के वीचैट, क्यूक्यू, किक, ओवो, नींबूज, हेलो, क्यूजोन, शेयरइट, वाइबर, लाइन, आइमो, स्नो, टूटॉक व हाइक शामिल हैं। जबकि वीडियो होस्टिंग एप टिकटॉक, लाइकी, समोसा, क्वाली पर रोक लगायी गई है।

वहीं कंटेंट शेयरिंग एप शेयरइट, जेंडर, जापया, वेब ब्राउजर, यूसी ब्राउजर, यूसी ब्राउजर मिनी का इस्तेमाल अब नहीं किया जा सकेगा। वहीं वीडियो व लाइव स्ट्रीमिंग एप लाइवमी, बिगोलाइव, जूम, फास्ट फिल्म, वीमेट, अपलाइव, विगो वीडियो, यूटिलिटी एप, कैम स्कैनर, ब्यूटी प्लस, ट्रू कॉलर, गेमिंग एप, पबजी, नोनो लाइव, क्लैश इन किंग को भी बैन किया गया है। मोबाइल लीजेंड्स, ई-कॉमर्स, क्लब फैक्ट्री, अलीएक्सप्रेस, चाइनाब्रांड, गियरबेस्ट, बैंगगुड, मिनिल्न द बॉक्स, डीएक्स, एरिक ड्रेस, जाफुल, टीबी ड्रेस, मोडिलिटी, रोसेगल, शीन, रोमवी को भी न उपयोग करने के लिए आदेश दिए गए हैं। वहीं टिंडर, ट्रूलीमेडली, हैप्पन, आइसल, कॉफी मीट्स बगेल, वू, ओकेकूपिड,हिंगे, बाडू, अजर, बंबल, टनटन, एलाइट सिनलेस, टैग्ड, काउच सफरिंग, 360 सिक्यूरिटी एंटी वायरस, फेसबुक, बाइडू, इंस्टाग्राम, इल्लो, स्नैपचैट, ऑनलाइन बुक रीडिंग एप प्रतिलिपि,हेल्थ एप हील ऑफ वाइ, लाइफ स्टाइल एप पॉपक्सो, नॉलेज एप वोकल, म्यूजिक एप हंगामा, सांग्सडॉटपीके, ब्लॉगिंग एप येल्प, टम्बीर, रेडडीट, फेंड्सफीड और प्राइवेट ब्लॉक अब जवान, जेसीओ और अधिकारी उपयोग नहीं कर सकेंगे।

chat bot
आपका साथी