Corona Vaccination: यूपी में रंग ला रही टीकाकरण जागरूकता मुहिम, 45 पार वाले 81 फीसद ने लगवाई वैक्सीन

Corona Vaccination in UP उत्तर प्रदेश में 45 वर्ष से अधिक उम्र के 4.79 करोड़ लोगों में से अब तक 3.87 करोड़ लोग कम से कम पहला या फिर दोनों टीके लगवा चुके हैं। यानी इस आयु वर्ग के 81 फीसद लोग अब तक टीकाकरण केंद्रों पर पहुंच चुके हैं।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Mon, 13 Sep 2021 09:04 PM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 12:53 AM (IST)
Corona Vaccination: यूपी में रंग ला रही टीकाकरण जागरूकता मुहिम, 45 पार वाले 81 फीसद ने लगवाई वैक्सीन
यूपी में 20 दिनों में 45 पार की उम्र वाले करीब 75 लाख से ज्यादा लोग वैक्सीन लगवाने पहुंचे हैं।

लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। उत्तर प्रदेश में 45 पार की उम्र वाले लोगों को वैक्सीन लगाने में दी जा रही प्राथमिकता का असर अब देखने को मिल रहा है। शनिवार को इस आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाए जाने में प्राथमिकता और घर-घर सर्वे कर जागरूक किए जाने की मुहिम रंग ला रही है। 45 वर्ष से अधिक उम्र के 4.79 करोड़ लोगों में से अब तक 3.87 करोड़ लोग कम से कम पहला या फिर दोनों टीके लगवा चुके हैं। यानी इस आयु वर्ग के 81 फीसद लोग अब तक टीकाकरण केंद्रों पर पहुंच चुके हैं।

राज्य टीकाकरण अधिकारी डा. अजय घई के मुताबिक जागरूकता का व्यापक असर हुआ है। बीते 20 दिनों में 45 पार की उम्र वाले करीब 75 लाख से ज्यादा लोग वैक्सीन लगवाने टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचे हैं। अभी इस आयु वर्ग के 91,69,449 लोग बचे हैं। इन 19 प्रतिशत लोगों को चिन्हित करने का काम 16 सितंबर तक किया जा रहा है। फिर इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर की मदद से इन्हें वैक्सीन लगवाने के लिए बुलाया जाएगा।

वहीं 18 से 44 वर्ष की उम्र के 10.25 करोड़ लोगों में से 4.91 करोड़ लोगों को टीका लगाया गया है। इस आयु वर्ग के 48 प्रतिशत लोग अब तक वैक्सीन लगवाने टीकाकरण केंद्रों तक पहुंचे हैं। देश में सर्वाधिक 8.79 करोड़ वैक्सीन उप्र में लगाई गई है। अब तक 7.3 करोड़ ने टीके की पहली और 1.48 करोड़ ने वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली है। अभी 18 वर्ष से अधिक उम्र के कुल 15.04 लोगों को टीके लगाए जा रहे हैं। ऐसे में 48.5 प्रतिशत लोगों ने कम से कम टीके की पहली डोज लगवा ली है।

chat bot
आपका साथी