74th Independence Day: चप्पे-चप्पे पर चौकसी, ATS कमांडो की निगरानी में होगा मुख्य कार्यक्रम

74th Independence Day स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सघन चेकिंग के साथ तैयारियों का रिहर्सल। ड्रोन कैमरे भी शहर में विभिन्न स्थानों पर तैनात कर दिए गए हैं।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 08:55 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 06:27 AM (IST)
74th Independence Day: चप्पे-चप्पे पर चौकसी, ATS कमांडो की निगरानी में होगा मुख्य कार्यक्रम
74th Independence Day: चप्पे-चप्पे पर चौकसी, ATS कमांडो की निगरानी में होगा मुख्य कार्यक्रम

लखनऊ, जेएनएन। 74th Independence Day: आजादी की पूर्व संध्या पर विधानसभा व राजभवन से लेकर पूरे शहर में तैयारियों का रिहर्सल हुआ। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था नवीन अरोड़ा ने अन्य पुलिस अधिकारियों व सुरक्षाकर्मियों के साथ शहर भर में रूट मार्च निकाला। इस दौरान होटलों, लॉज, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, धार्मिक स्थलों, वीवीआइपी इमारतों, बस स्टेशन रेलवे स्टेशन फॉर मेडिकल संस्थानों के आसपास व अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सघन सुरक्षा चेकिंग की गई। इस बार स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम एटीएस कमांडो की निगरानी में किया जाएगा। पुलिस कमिश्नर की ओर से सभी जगहों पर कड़ी चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

शुक्रवार को शहर में जगह-जगह बैरिकेडिंग कर वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली गई। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर जेसीपी नवीन अरोड़ा के अतिरिक्त,डीसीपी नॉर्थ शालिनी सिंह,एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव ने भारी पुलिस फोर्स के साथ पक्का पुल से शहर में विभिन्न जगहों तक फ्लैग मार्च किया। आमजनों को भी सतर्क रहने के साथ ही कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखने पर पुलिस को सूचना देने के लिए जागरूक किया गया। केजीएमयू ट्रामा सेंटर व लॉरी के बाहर भी ज्वाइंट सीपी ने पुलिस कर्मियों के साथ सघन तलाशी व चेकिंग अभियान चलाया।

  

राजधानी के सभी बार्डर क्षेत्रों पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है। पुलिस कर्मियों को चप्पे-चप्पे पर पैनी निगाह रखने का निर्देश दिया गया है। ताकि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुरक्षा में खलल न पड़ सके।  पुलिस कमिश्नर व ज्वाइंट कमिश्नर स्वयं कंट्रोल रूम से शहर भर में होने वाली हर संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रख रहे हैं। इसके लिए राजधानी में जगह जगह जगह लगे सीसीटीवी कैमरों को भी परखा गया। खराब कैमरों को ठीक कराया गया। सुरक्षा पर कड़ी नजर रखने के लिए पुलिस के ड्रोन कैमरे भी शहर में विभिन्न स्थानों पर तैनात कर दिए गए हैं। राजधानी में बॉर्डर क्षेत्रों के साथ सभी वीआइपी स्थलों पर भी सुरक्षा का दायरा बढ़ा दिया गया है।

chat bot
आपका साथी