69000 Shikshak Bharti: 20 दिन से नियुक्ति पत्र मिलने की राह देख रहे प्राइमरी स्कूलों में चयनित 6696 शिक्षक

69000 Shikshak Bharti पंचायत चुनाव की वजह से परिषदीय प्राथमिक स्कूलों के लिए चयनित 6696 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र नहीं मिल सका है। बेसिक शिक्षा विभाग जिला पंचायत चुनाव से पहले जिलों में काउंसिलिंग करा चुका है लेकिन नियुक्ति पत्र वितरण रोक दिया था।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Mon, 19 Jul 2021 06:30 AM (IST) Updated:Mon, 19 Jul 2021 06:30 AM (IST)
69000 Shikshak Bharti: 20 दिन से नियुक्ति पत्र मिलने की राह देख रहे प्राइमरी स्कूलों में चयनित 6696 शिक्षक
प्राइमरी स्कूलों में चयनित 6696 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जल्द मिल सकेगा।

लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। पंचायत चुनाव की वजह से परिषदीय प्राथमिक स्कूलों के लिए चयनित 6696 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र नहीं मिल सका है। बेसिक शिक्षा विभाग जिला पंचायत चुनाव से पहले जिलों में काउंसिलिंग करा चुका है लेकिन, नियुक्ति पत्र वितरण रोक दिया था। नियुक्ति देने की प्रक्रिया शुरू हुई, तभी ब्लाक प्रमुख चुनाव कार्यक्रम फिर बाधा बना। अब चयनितों को नियुक्ति पत्र जल्द मिल सकेगा।

बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 69000 शिक्षक भर्ती के दो चरण पूरे हो चुके हैं। प्रदेश भर में करीब 63 हजार से अधिक अभ्यर्थियों की नियुक्ति के बाद 6696 पद खाली थे। विभाग ने जून माह में इन पदों के लिए सभी जिलों में काउंसिलिंग कराई और 30 जून को नियुक्तिपत्र देने का निर्देश था। परिषद सचिव प्रताप सिंह बघेल ने उसे स्थगित कर दिया था और कहा था कि नई तारीख जल्द घोषित होगी, तब से चयनित अभ्यर्थी नियुक्ति पाने का इंतजार कर रहे हैं।

विभागीय अधिकारी देरी की वजह पंचायत चुनाव का निर्चाचन व राष्ट्रपति का दौरा बता रहे हैं। अफसरों का कहना है कि मुख्यमंत्री कुछ चयनितों को नियुक्तिपत्र देंगे, वहीं जिलों में जनप्रतिनिधि वितरण करेंगे। ऐसे में पत्रावली सीएम के यहां लंबित है, वहां से निर्देश मिलते ही तारीख का ऐलान कर दिया जाएगा। नियुक्तिपत्र इसी माह दिए जाने की तैयारी है।

स्कूल आवंटन भी लंबे समय से लटका : बेसिक शिक्षा विभाग ने परिषदीय शिक्षकों का रिक्त पदों के सापेक्ष और पारस्परिक अंतर जिला तबादले किए थे। पारस्परिक तबादला सूची करीब पांच माह पहले आ चुकी है लेकिन कई जिलों में शिक्षकों को अब तक स्कूल आवंटन नहीं किया जा सका है, इससे सभी परेशान हैं। अफसरों का कहना है कि प्रक्रिया आनलाइन होनी है और जल्द ही कार्यक्रम जारी किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी