69000 Shikshak Bharti: इंतजार खत्म, प्राइमरी स्कूलों में चयनित 6696 शिक्षकों को 23 जुलाई को मिलेगा नियुक्ति पत्र

69000 Shikshak Bharti उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयों में 6696 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र 23 जुलाई को मिलेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नियुक्ति पत्र वितरण का शुभारंभ करेंगे। जिलों में जनप्रतिनिधि वितरित करेंगे।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Mon, 19 Jul 2021 06:43 PM (IST) Updated:Mon, 19 Jul 2021 07:24 PM (IST)
69000 Shikshak Bharti: इंतजार खत्म, प्राइमरी स्कूलों में चयनित 6696 शिक्षकों को 23 जुलाई को मिलेगा नियुक्ति पत्र
उत्तर प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में चयनित 6696 शिक्षकों को 23 जुलाई को नियुक्ति पत्र मिलेगा।

लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयों में 6696 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र 23 जुलाई को मिलेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वितरण का शुभारंभ करेंगे, जिलों में जनप्रतिनिधि वितरित करेंगे। बेसिक शिक्षा के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि इसी के साथ 69000 शिक्षक भर्ती पूरी हो जाएगी। पिछले वर्षों में बचे पदों के लिए फिर से चयन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

सूचना विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने बताया कि 69000 शिक्षक भर्ती की तीसरे चरण की काउंसिलिंग पूरी हो चुकी है। रिक्त 6696 पदों पर मेरिट व नियमानुसार आरक्षण से अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। चयनितों को मुख्यमंत्री 23 जुलाई को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। इसी के साथ यह शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। उन्होंने बताया कि पिछले वर्षों में बचे पदों के लिए फिर से चयन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। अभ्यर्थी लिखित परीक्षा की तैयारियों में जुटें।

पंचायत चुनाव की वजह से परिषदीय प्राथमिक स्कूलों के लिए चयनित 6696 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र नहीं मिल सका है। बेसिक शिक्षा विभाग जिला पंचायत चुनाव से पहले जिलों में काउंसिलिंग करा चुका है लेकिन, नियुक्ति पत्र वितरण रोक दिया था। नियुक्ति देने की प्रक्रिया शुरू हुई, तभी ब्लाक प्रमुख चुनाव कार्यक्रम फिर बाधा बना। अब चयनितों को नियुक्ति पत्र 23 जुलाई को मिलेगा।

बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 69000 शिक्षक भर्ती के दो चरण पूरे हो चुके हैं। प्रदेश भर में करीब 63 हजार से अधिक अभ्यर्थियों की नियुक्ति के बाद 6696 पद खाली थे। विभाग ने जून माह में इन पदों के लिए सभी जिलों में काउंसिलिंग कराई और 30 जून को नियुक्तिपत्र देने का निर्देश था। परिषद सचिव प्रताप सिंह बघेल ने उसे स्थगित कर दिया था और कहा था कि नई तारीख जल्द घोषित होगी, तब से चयनित अभ्यर्थी नियुक्ति पाने का इंतजार कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी