यूपी: सिर्फ 16 जिलों में कोरोना के 61 फीसद कोरोना के मरीज, लखनऊ में सर्वाधिक 8,409 रोगी

प्रदेश भर में अब तक कोरोना से संक्रमित 3.83 लाख रोगी मिले हैं और इसमें से 3.20 लाख स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 57086 मरीजों में से 34762 इन्हीं 16 जिलों में हैं। लखनऊ में सर्वाधिक 8409 रोगी 44 जिलों में 500 कम से कम कोरोना के मरीज।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 10:54 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 07:04 AM (IST)
यूपी: सिर्फ 16 जिलों में कोरोना के 61 फीसद कोरोना के मरीज, लखनऊ में सर्वाधिक 8,409 रोगी
उत्तर प्रदेश में वर्तमान में कुल 57,086 में से 34,762 मरीज प्रदेश के 61 जिलों में रिपोर्ट किए गए हैं।

लखनऊ, जेएनएन। यूपी में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल मरीजों में से 61 फीसद रोगी सिर्फ 16 जिलों में हैं। प्रदेश भर में अब तक कोरोना से संक्रमित 3.83 लाख रोगी मिले हैं और इसमें से 3.20 लाख स्वस्थ हो चुके हैं। अब वर्तमान में 57,086 मरीजों में से 34,762 इन्हीं 16 जिलों में हैं। इस समय सर्वाधिक 8,409 मरीज लखनऊ में हैं। वहीं 44 जिले ऐसे हैं जहां इस समय 500 से कम कोरोना संक्रमित व्यक्ति हैं। फिलहाल राज्य सरकार अधिक मरीजों वाले जिलों में संक्रमण की रफ्तार कम करने के लिए विशेष प्रयास कर रही है। यहां पर डोर टू डोर कांटेक्ट ट्रेसिंग को बढ़ाया गया है और जांच में भी तेजी लाई गई है। लखनऊ के अलावा जिन जिलों में अधिक रोगी हैं उनमें कानपुर में 4,021, प्रयागराज में 3,230, गोरखपुर में 1,664, गाजियाबाद में 1,750, वाराणसी में 2,082, नोएडा में 1,637, बरेली में 1,648, मेरठ में 2,574, मुरादाबाद में 1,387, अलीगढ़ में 1,250, सहारनपुर में 1,197, झांसी में 950, अयोध्या में 961, महाराजगंज में 1,051 और आगरा में 956 मरीज हैं। वहीं श्रावस्ती में सबसे कम 95 मरीज ही हैं।

1.56 लाख लोगों में सिर्फ 2.8 फीसद मिले संक्रमित

यूपी में कोरोना वायरस का संक्रमण अब धीरे-धीरे काबू में आ रहा है। बीते एक हफ्ते से लगातार पाजिटिविटी रेट घट रहा है। यानी जितने लोगों का कोरोना टेस्ट करवाया जा रहा है, उसमें से काफी कम लोग पाजिटिव मिल रहे हैं। शनिवार को भी प्रदेश में 1,56,828 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया और इसमें से सिर्फ 4,412 व्यक्ति पाजिटिव पाए गए। यानी सिर्फ 2.8 फीसद लोग ही संक्रमित मिले। अब तक सितंबर में इतने कम मरीज पहले नहीं मिले। उधर नौ दिनों से लगातार नए मरीजों के मुकाबले कहीं ज्यादा रोगियों के स्वस्थ होने के कारण 10,802 मरीज घटे हैं। अब एक्टिव केस 57,086 हैं। 

chat bot
आपका साथी