59वीं राष्ट्रीय अंतरराज्यीय एथलेटिक्स: केरल की सौम्या बी. ने 20 किमी पैदल चाल में जीता स्वर्ण पदक

सौम्या बी 20 किलोमीटर पैदल चाल में अपने राष्ट्रीय रिकार्ड एक किमी 31 मिनट 29 सेकेंड से काफी पीछे रहीं। उन्होंने एक घंटा 48 मिनट 19.35 सेकेंड के समय के साथ पहला स्थान प्राप्त किया।

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Tue, 27 Aug 2019 02:38 PM (IST) Updated:Tue, 27 Aug 2019 03:38 PM (IST)
59वीं राष्ट्रीय अंतरराज्यीय एथलेटिक्स: केरल की सौम्या बी. ने 20 किमी पैदल चाल में जीता स्वर्ण पदक
59वीं राष्ट्रीय अंतरराज्यीय एथलेटिक्स: केरल की सौम्या बी. ने 20 किमी पैदल चाल में जीता स्वर्ण पदक

लखनऊ, जेएनएन। राष्ट्रीय रिकार्डधारी केरल की सौम्या बी ने पैदल चाल में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। 35वीं वाहिनी पीएसी के सिंथेटिक ट्रैक स्टेडियम में 59वीं राष्ट्रीय अंतरराज्यीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप सौम्या बी ने पहले ही दिन 20 किलोमीटर पैदल चालन मुकाबले में स्वर्ण पदक जीता। सौम्या बी को उत्तर प्रदेश की प्रियंका गोस्वामी से कड़ी टक्कर मिली। प्रियंका सिर्फ दो सेकेंड से स्वर्ण पदक चूक गई। चार दिनी इस चैंपियनशिप का उद्घाटन भाजपा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष स्वंत्रदेव सिंह ने किया।

सौम्या बी 20 किलोमीटर पैदल चाल में अपने राष्ट्रीय रिकार्ड एक किमी 31 मिनट 29 सेकेंड से काफी पीछे रहीं। उन्होंने एक घंटा 48 मिनट 19.35 सेकेंड के समय के साथ पहला स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर रहने वाली उत्तर प्रदेश की प्रियंका गोस्वामी ने एक मिनट 48 मिनट 21.61 सेकेंड का समय निकाला। राजस्थान की सोनल सुखवाल (1:48.40 सेकेंड) तीसरे, उत्तर प्रदेश की प्रियंका पटेल (1:53.41) चौथे व चंडीगढ़ की वंदना (1:55.23) पांचवें स्थान पर रहीं। इस मुकाबले में सात प्रतिभागी थीं, जिनमें दो ने पैदल चाल स्पर्धा को पूरा ही नहीं किया।

चार दिनी इस राराष्ट्रीय अंतरराच्यीय एथलेटिक्स मीट में हिस्सा ले रहे एथलीटों का प्रयास दोहा में होने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करने का है। इसके बाद खिलाडिय़ों के पास क्वालीफाई करने का कोई मौका नहीं होगा। इसमें लोगों की निगाह स्टार एथलीट पारुल चौधरी, अफजल, एशियाई चैंपियनशिप में लगातार दो बार स्वर्ण जीतने वाली 1500 मीटर की एथलीट पीयू चित्र, एशियाई चैंपियन चैंपियन इलाहाबाद के अजय कुमार सरोज, चार सौ मीटर की एथलीट जिश्ना मैथ्यू व स्टीपल चेजर नवीन कुमार पर है। उडऩपरी के नाम से मशहूर पीटी ऊषा भी अपने प्रशिक्षुओं के लेकर पहुंची हैं।

जो सर्वश्रेष्ठ समय देगा, वही बाजी मारेगा

स्टार एथलीट अफजल पूरी तरह फिट हैं। उन्हें विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करने भी किसी तरह की परेशानी शायद न हो। 800 मीटर दौड़ के राष्ट्रीय रिकार्डधारी जिनसन जानसन के लखनऊ के इस मीट में हिस्सा न लेने से प्रतिस्पर्धा नहीं मिलेगी। ऐसे में फैजल को क्वालीफाई करने के लिए थोड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है।

रायबरेली की सुधा पर रहेंगी निगाहें

एशियन चैंपियन रायबरेली की सुधा सिंह पर निगाहें रहेंगी। वैसे तो इस एथलीट ने मैराथन में विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया है, लेकिन इस मीट में सुधा 3000 मीटर स्टीपल चेज में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेंगी। सुधा ने कहा कि निश्चित तौर पर लखनऊ में हो रही चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए मैं काफी उत्साहित हूं। मैं 3000 मीटर स्टीपल चेज में अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगी।

विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करने वाले भारतीय एथलीट

मुहम्मद अनस (400 मीटर), टी. गोपी व नितेंद्र सिंह रावत (मैराथन), अविनाश सिबले (3000 मीटर स्टीपल चेज), अय्यासामी धरुण व जबीर एमबी (400 मीटर), श्रीशंकर (लांग जम्प), तजिन्दर सिंह तूर (शाटपट), इरफान केटी, देवेंद्र सिंह, गणपति व मनीष रावत (सभी 20 किमी पैदल चाल), अंजलि (400 मीटर), पीयू चित्र (1500 मीटर), सुधा सिंह (मैराथन), अन्नुरानी (जैवलिन थ्रो)। 

chat bot
आपका साथी