PM Awas Yojana in Lucknow: लखनऊ के इस इलाके में LDA बनाने जा रहा 4500 पीएम आवास, यहां पढ़ें पूरी खबर

PM Awas Yojana in Lucknow बसंत कुंज में साढ़े हजार प्रधानमंत्री आवास बनने की तैयारी तेज हो गई है। LDA छह सितंबर को प्री बिड करने जा रहा है। LDA की तैयारी है कि सारी औपचारिकताओं के बाद वर्ष 2024 के शुरुआती माह में यहां कब्जा दिया जा सके।

By Vikas MishraEdited By: Publish:Wed, 01 Sep 2021 03:05 PM (IST) Updated:Wed, 01 Sep 2021 03:05 PM (IST)
PM Awas Yojana in Lucknow: लखनऊ के इस इलाके में LDA बनाने जा रहा 4500 पीएम आवास, यहां पढ़ें पूरी खबर
लविप्रा उपाध्यक्ष ने पीएम आवास के बचे हुए कार्यों को चरणबद्ध तरीके से पूरा करने के आदेश दिए हैं।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। बसंत कुंज में साढ़े हजार प्रधानमंत्री आवास बनने की तैयारी तेज हो गई है। लखनऊ विकास प्राधिकरण (लविप्रा) छह सितंबर को प्री बिड करने जा रहा है। उद्देश्य है कि आगामी दो साल में यहां फ्लैट बनकर खड़े हो सके और सारी औपचारिकताओं के बाद वर्ष 2024 के शुरुआती माह में कब्जा दिया जा सके। वर्तमान में यहां बनाए गए पीएम आवास पर काम तेजी से चल रहा है। उसके कब्जे दीपावली में देने की तैयारी है। लविप्रा उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि दिसंबर 2021 तक काम जमीन पर शुरू करने की योजना है। दो साल में अधिकांश काम पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। 

पीएम आवास बसंत कुंज और शारदा नगर में बनाए गए थे। लविप्रा इन पर अभी कब्जा नहीं दे पाया है। फरवरी 2021 में इन पीएम आवास की लॉटरी हुई थी। अब फाइनल सूची बन पायी है और कंप्यूटर पर इनका ब्योरा दर्ज किया जा रहा है। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के मुताबिक आगामी दो माह में अधिकांश पीएम आवास योजना के आवंटियों को कब्जा दे दिया जाएगा। जो बचेंगे उन्हें दिसंबर 2021 तक यह प्रकिया पूरी कर ली जाएगी। 

नवंबर तक हर हाल में पूरा हो कामः लविप्रा उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने पीएम आवास के बचे हुए कार्यों को चरणबद्ध तरीके से पूरा करने के आदेश दिए हैं। नवंबर तक सभी काम पूरे कर लिए जाए। निजी एजेंसी ने अपनी पूरी रिपोर्ट भी सामने रखी है। वहीं बिजली से जुड़ा काम लविप्रा के विद्युत अभियंताओं को करना है, वह भी कराने के आदेश दिए हैं। जिससे बिजली व पानी का संकट आवंटियों को किसी प्रकार का न हो। वर्तमान में यहां बिजली को लेकर लविप्रा द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। जो फ्लैट तैयार हैं, उनमें बिजली के बचे हुए काम को करने के आदेश दिए गए हैं। एलडीए वीसी पीएम आवास को लेकर कोई लापरवाही बर्दाश्त करने के मूड में नहीं हैं। 

chat bot
आपका साथी