UP Coronavirus Update: यूपी में कोरोना संक्रमण से 372 और लोगों की मौत, 28,076 नए केस मिले

UP Coronavirus Update उत्तर प्रदेश में 241403 कोविड टेस्ट किए गए जिसमें 28076 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। साथ ही 372 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। लखनऊ में 25 कानपुर में 30 और हापुड़ में 30 मरीजों की मौत हुई है।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 07:47 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 01:18 AM (IST)
UP Coronavirus Update: यूपी में कोरोना संक्रमण से 372 और लोगों की मौत, 28,076 नए केस मिले
उत्तर प्रदेश कोरोना वायरस संक्रमण से 372 और लोगों की मौत हो गई है।

लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में एक बार फिर बढ़ोत्तरी हुई है। प्रदेश में 2,41,403 कोविड टेस्ट किए गए, जिसमें 28,076 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। साथ ही 372 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। लखनऊ में 25, कानपुर में 30 और हापुड़ में 30 मरीजों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में 33,117 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। प्रदेश में इस समय 2,54,118 कुल एक्टिव केस हैं।

यूपी सरकार सर्वाधिक संक्रमण वाले प्रमुख जिलों खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या कम करने की कोशिश में जुटी है। इन सबके बावजूद कोरोना संक्रमित मरीजों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या शुक्रवार को भी अधिक रही। पिछले 24 घंटे में 33,117 संक्रमित मरीज ठीक होकर अस्पताल से घर पहुंच गए। हालांकि कोरोना से मरने वालों की संख्या में कमी नहीं हो रही है। शुक्रवार को भी 372 मरीजों की मौत हो गई। इससे पहले गुरुवार व बुधवार को क्रमशः  357 व 353 लोगों की जान यह वायरस ले चुका है।

राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमित नए मिले मरीजों की संख्या में कुछ बढ़ोतरी दर्ज की गई है। गुरुवार को जहां लखनऊ में 1,865 नए रोगी मिले थे वहीं, शुक्रवार को यह संख्या बढ़कर 1982 हो गई। पिछले 24 घंटे में लखनऊ में 3,746 लोग कोरोना को मत दे दी है। इन सबके बावजूद अभी भी लखनऊ में संक्रमित मरीजों की संख्या सबसे अधिक है। यहा अभी भी 28,035 सक्रिय केस हैं। पिछले 24 घंटे में लखनऊ में 25 लोगों की मौत हो गई है।

पिछले 24 घंटे में 2,41,403 मरीजों की कोरोना संक्रमण की जांच हुई। इसमें 28076 मरीज संक्रमित मिले हैं। कोरोना से मरने वाले मरीजों का आंकड़ा शुक्रवार को 372 पर पहुंच गया। कानपुर में सर्वाधिक 31 व लखनऊ में 25 मरीजों की मौत हो गई। हापुड़ में भी 30 मरीजों की मौत हो गई। गोरखपुर में 15, हरदोई में 16, मेरठ व गौतमबुद्धनगर में 12-12 मरीजों की मृत्यु हो गई। प्रयागराज में 11 व गाजीपुर में 18 मरीजों की मौत हुई।

कोविड संक्रमण के सर्वाधिक नए मामलों वाले जिले लखनऊ : 1982 कानपुर : 779 वाराणसी : 910 गौतमबुद्धनगर : 1288 झांसी : 744 मुरादाबाद : 937 गाजियाबाद : 686 मेरठ : 1817 गोरखपुर : 836 बरेली : 939 सहारनपुर : 1122

chat bot
आपका साथी