Indian Railways: लखनऊ सहित रेलवे के 26 अस्पताल हुए पेपरलेस, अब रोगियों के रिकॉर्ड और दवाओं की जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध

पूर्वोत्तर रेलवे मंडल के अस्पतालों में अब पर्ची बनाने से लेकर रोगियों के रिकॉर्ड उनके उपचार और दवाओं की जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध होगी। इस मामले में पूर्वोत्तर रेलवे देश का पहला जोन बन गया है। जहां उसके रेलवे अस्पतालों में हास्पिटल मैनेजमेंट इंफारमेशन सिस्टम (एचएमआइएस) को लागू किया गया है।

By Vikas MishraEdited By: Publish:Thu, 08 Jul 2021 11:49 AM (IST) Updated:Thu, 08 Jul 2021 11:49 AM (IST)
Indian Railways: लखनऊ सहित रेलवे के 26 अस्पताल हुए पेपरलेस, अब रोगियों के रिकॉर्ड और दवाओं की जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध
लखनऊ देश का पहला रेल मंडल है, जिसके सभी अस्पताल अब एचएचआइएस हो गए हैं।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। पूर्वोत्तर रेलवे मंडल के अस्पतालों में अब पर्ची बनाने से लेकर रोगियों के रिकॉर्ड, उनके उपचार और दवाओं की जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध होगी। इस मामले में पूर्वोत्तर रेलवे देश का पहला जोन बन गया है। जहां उसके रेलवे अस्पतालों में हास्पिटल मैनेजमेंट इंफारमेशन सिस्टम (एचएमआइएस) को लागू किया गया है। इसमें लखनऊ देश का पहला रेल मंडल है, जिसके सभी अस्पताल अब एचएचआइएस हो गए हैं।

पूर्वोत्तर रेलवे के ललित नारायण मिश्र जोनल अस्पतालों के साथ लखनऊ, वाराणसी व इज्जतनगर रेल मंडलों के चिकित्सालय सहित 26 स्वास्थ्य इकाइयों में आनलाइन सिस्टम लागू हो गया है।

पूर्वोत्तर रेलवे की डीआरएम डॉ. मोनिका अग्निहोत्री ने बताया कि सभी रेलकर्मियों के उपचार की पूरी डिटेल हास्पिटल मैनेजमेंट इंफारमेशन सिस्टम के जरिए देश भर के सभी रेलवे अस्पतालों में देखी जा सकेगी। इस सिस्टम के साथ एकीकृत रेलवे एचएमआइएस एप से रोगी वर्चुअल परामर्श प्राप्त कर सकेंगे। इस नए सिस्टम में रोगी का पर्चा ऑनलाइन बनते ही उसमें लिखी गई जांच, रोग, उपचार और दवाओं का विवरण रहेगा। इसके करीब 20 माड्यूल हैं। इनमें पंजीकरण, क्लीनिकल, प्रशासनिक, रोगी सेवाएं, और सहायक माड्यूल्स जैसे ओपीडी, आइपीडी, लैब, जांच, फार्मेसी, रेफरल, मेडिकल परीक्षा, कर्मचारियों के बीमार होने पर मिलने वाले सिक और स्वस्थ होने पर दिए जाने वाले फिट प्रमाण पत्र और मेडिकल दावों की प्रतिपूर्ति शामिल है।

chat bot
आपका साथी