COVID-19 In UP: उत्तर प्रदेश में ढाई लाख से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच में 251 नए संक्रमित मिले

COVID-19 In UP उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 251 नए कोरोना संक्रमित मिले है। इसी के साथ अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 4569 है। अभी तक प्रदेश के विभिन्न जिलों से 1677611 कोरोना पेशेंट स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 10:48 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 07:16 AM (IST)
COVID-19 In UP: उत्तर प्रदेश में ढाई लाख से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच में 251 नए संक्रमित मिले
उत्तर प्रदेश में ढाई लाख से ज्यादा लोगों के कोरोना टेस्ट में 251 नए संक्रमित मिले हैं।

लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी अब नियंत्रण में है। लगातार नियोजित कोशिशों से अब ज्यादातर जिलों में संक्रमण के नए मामले नहीं मिल रहे, तो कई जिलों में नए केस इकाई में आ रहे हैं। 74 जिलों में 200 से कम एक्टिव केस ही हैं। 55 जिले ऐसे हैं, जहां कुल एक्टिव केस दहाई में शेष हैं। प्रदेश की टेस्ट पॉजिटिविटी दर लगातार एक फीसदी से कम बनी हुई है।

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए 2,63,769 नमूने टेस्ट किये गए, जिनमें 251 नए मामले सामने आए। इस दौरान 561 संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं। प्रदेश में अब प्रतिदिन का पॉजिटिविटी रेट 0.1 फीसद हो गया है। इस अवधि में 4569 मरीज कोरोना संक्रमण से निजात पाने में सफल रहे। इनमें से 2774 मरीज होम आइसोलेशन में है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण से रिकवरी की दर 98.4 फीसद हो गई है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना संक्रमित 46 मरीजों ने जान गंवाई, जिनमें 11 ने प्रयागराज और 10 ने लखनऊ में दम तोड़ा।

कोरोना से मुक्ति की कगार पर पहुंचे आठ जिले : उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के पॉजिटिविटी रेट में लगातार गिरावट आने और रिकवरी रेट बढ़ने की वजह से आठ जिले कोरोना संक्रमण से मुक्ति पाने की कगार पर पहुंच गए हैं। यह वे जिले हैं, जहां कोरोना के सक्रिय केस की संख्या घटकर 10 या उससे कम रह गई है। इन जिलों में कौशांबी, महोबा, हमीरपुर, चित्रकूट, कासगंज, हाथरस, बदायूं और कानपुर देहात शामिल हैं। राहत की बात यह भी रही कि प्रदेश के 12 जिलों में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड का कोई नया केस सामने नहीं आया। इनमें बुलंदशहर, सोनभद्र, संतकबीरनगर, अंबेडकरनगर, संभल, ललितपुर, बदायूं, हाथरस, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा और कौशांबी जिले शामिल हैं। वहीं प्रदेश के 67 जिलों में कोविड के नए मामलों की संख्या 10 से कम रही।

इन जिलों में मिले सबसे ज्यादा नए केस : लखनऊ में 25, वाराणसी में 11, रायबरेली में 11, बरेली में 11, मेरठ में 10, गौतमबुद्धनगर में 10, शाहजहांपुर में 10, प्रतापगढ़ में 10, गोरखपुर में 7, आगरा में 5 संक्रमित मिले हैं।

कोविड टीकाकरण का कार्य भी अब तेज : कोविड संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेशवासियों के टीकाकरण का कार्य भी अब तेज गति से चल रहा है। अब तक दो करोड़ 56 लाख से अधिक वैक्सीन डोज दी जा चुकी है। 40 लाख 23 हजार से अधिक लोगों ने वैक्सीन के दोनों डोज प्राप्त कर लिए हैं। 18-44 आयु वर्ग के युवाओं को 56 लाख 81 हजार 42 टीका लगाया जा चुका है, इनमें भी एक लाख 47 हजार युवाओं ने वैक्सीन की दोनों डोज ले ली है।

chat bot
आपका साथी