UP Coronavirus Update: उत्तर प्रदेश में नवंबर माह में बढ़ गए कोरोना वायरस के 2,099 रोगी

UP Coronavirus Update उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज नवंबर में घटने की बजाए बढ़ रहे हैं। सितंबर और अक्टूबर में स्वस्थ होने वालों की रफ्तार काफी तेज थी जो अब थम गई है। नवंबर में 26 दिनों में केस घटने की बजाए 2099 बढ़ गए।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 09:43 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 12:12 PM (IST)
UP Coronavirus Update: उत्तर प्रदेश में नवंबर माह में बढ़ गए कोरोना वायरस के 2,099 रोगी
उत्तर प्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 2,237 नए रोगी मिले।

लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज नवंबर में घटने की बजाए बढ़ रहे हैं। सितंबर और अक्टूबर में स्वस्थ होने वालों की रफ्तार काफी तेज थी जो अब थम गई है। 17 सितंबर को प्रदेश में सर्वाधिक 68,235 एक्टिव केस थे। सितंबर और अक्टूबर में इसमें भारी कमी हुई। एक नवंबर को एक्टिव केस कम होकर 23,323 हो गए। फिर इसके बाद से केस कम होने की बजाए धीरे-धीरे बढ़ते गए। अब गुरुवार को एक्टिव केस बढ़कर 25,422 हो गए। यानी नवंबर में 26 दिनों में केस घटने की बजाए 2,099 बढ़ गए। अब रिकवरी रेट 93.80 प्रतिशत है। 

उत्तर प्रदेश में इस समय सर्वाधिक 3,730 रोगी लखनऊ में हैं। वहीं दूसरे नंबर पर 2,347 मरीज मेरठ और तीसरे नंबर पर 1,430 रोगी गाजियाबाद में हैं। वहीं इसके अलावा कानपुर में 1,266, प्रयागराज में 1,081, नोएडा में 1,285 और वाराणसी में 1,119 मरीज हैं। 

यूपी में कोरोना से संक्रमित 2,237 नए रोगी मिले : उत्तर प्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 2,237 नए रोगी मिले। वहीं इसके मुकाबले 24 घंटे में 1,518 मरीज ही स्वस्थ हुए। अब तक प्रदेश में कुल 5.35 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 5.02 लाख रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। 30 और रोगियों की मौत के साथ अब तक कुल 7,674 लोगों की जान यह खतरनाक वायरस ले चुका है।

1.65 लाख की हुई कोरोना जांच : उत्तर प्रदेश में गुरुवार को 1.65 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। अब तक कुल 1.86 करोड़ लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है। अब हर दिन हो रहीं कुल जांच में से 40 प्रतिशत आरटीपीसीआर और 60 प्रतिशत एंटीजन व ट्रूनैट जांच की जा रही हैं। कोरोना से लोगों को बचाने के लिए सरकारी व निजी कार्यालयों में 65,448 कोविड-19 हेल्प डेस्क बनाई गई हैं। कोरोना के लेवल वन से लेकर लेवल थ्री तक के अस्पतालों में 1.76 लाख बेड की व्यवस्था की गई है। कोरोना अस्पतालों मे अब आइसीयू के बेड और बढ़ाए जाएंगे। ई संजीवनी पोर्टल की मदद से अब तक 2.29 लाख लोग डॉक्टरों से ऑनलाइन परामर्श ले चुके हैं।

chat bot
आपका साथी