सुलतानपुर में दो सौ वर्ष पुराने पुल की दीवार ढही, बैरिकेडिंग लगाकर रूट डायवर्ट

सुलतानपुर में नगर पंचायत दोस्तपुर के कस्बे से उतरी सीमा पर सुलतानपुर-अंबेडकरनगर को जोड़ने के लिए मझुई नदी पर बने अंग्रेजों के जमाने के पुल की दीवार लगातार हो रही बरसात के बीच रविवार की सुबह ढह गई। स्थानीय लोगों की माने तो पुल करीब दो सौ साल पुराना है।

By Vikas MishraEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 01:19 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 01:19 PM (IST)
सुलतानपुर में दो सौ वर्ष पुराने पुल की दीवार ढही, बैरिकेडिंग लगाकर रूट डायवर्ट
पुल करीब दो सौ साल पुराना है।

सुलतानपुर, जेएनएन : नगर पंचायत दोस्तपुर के कस्बे से उतरी सीमा पर सुलतानपुर-अंबेडकरनगर को जोड़ने के लिए मझुई नदी पर अंग्रेजों के जमाने का शाही पुल की दीवार लगातार हो रही बरसात के बीच रविवार की सुबह ढह गई। इससे मार्ग पर आवागमन ठप हो गया है। प्रशासन ने बैरिकेडिंग लगाकर रूट डायवर्ट किया है। स्थानीय लोगों की माने तो पुल करीब दो सौ साल पुराना है।

इससे लाखों की आबादी का प्रतिदिन आवागमन होता था। रविवार की सुबह बारिश के चलते इस शाही पुल की दीवार टूट गई ।देखते ही देखते पुल की मिट्टी भसकने लगी। जिसे देख स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची दोस्तपुर व बेवना थाने की पुलिस ने बैरिकेटिंग कर आवागमन पर रोक लगा दी है। दोस्तपुर से अंबेडकरनगर जाने वाहनों की दूसरे रास्ते से काफी घूमकर जाना पड़ रहा है।

लोगों की मानें तो कई वर्ष पहले एक कंपनी द्वारा किनारे से खोदकर तार डाला गया था, जिसके बाद किनारों को सही से ढका नहीं गया। बारिश के बीच पानी का दवाब बढ़ने के कारण दीवारों में जाने के मिट्टी बह गई। एसडीएम कादीपुर महेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुल बहुत पुराना बना हुआ है। पीडब्ल्यूडी से बात करके जल्द ही इसके मरम्मत की व्यवस्था की जाएगी। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी वीरेंद्र प्रताप ने बताया यह मामला पुल से जुड़ा हुआ है विभागों को अवगत करा दिया जाएगा निर्देश मिलने पर ही कुछ हो सकता है। मामला नगर पंचायत सीमा से बाहर का है ।

chat bot
आपका साथी