छात्र-छात्राओं को एक से तीन लाख रुपये तक प्रतिमाह वेतन का मिला ऑफर, आइआइएम लखनऊ में 100 फीसद प्लेसमेंट

आइआइएम लखनऊ में ग्रीष्मकालीन प्लेसमेंट-2021-22 के परिणाम बेहतर रहे हैं। इस बार भी शत-प्रतिशत छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है। खास बात यह है कि कंपनियों की ओर से सर्वाधिक तीन लाख व औसत वेतन 1 लाख 30 हजार रुपए प्रतिमाह तय किया गया है।

By Rafiya NazEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 06:24 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 06:55 PM (IST)
छात्र-छात्राओं को एक से तीन लाख रुपये तक प्रतिमाह वेतन का मिला ऑफर, आइआइएम लखनऊ में 100 फीसद प्लेसमेंट
आइआइएम लखनऊ में स्‍टूडेंट्स को मिला 100 फीसद प्‍लेसमेंट।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। भारतीय प्रबंधन संस्थान (आइआइएम) लखनऊ में ग्रीष्मकालीन प्लेसमेंट-2021-22 के परिणाम बेहतर रहे हैं। इस बार भी शत-प्रतिशत छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है। खास बात यह है कि कंपनियों की ओर से सर्वाधिक तीन लाख 40 हजार रुपए प्रति माह के वेतन से लेकर औसत वेतन 1 लाख 30 हजार रुपए प्रतिमाह तय किया गया है। शनिवार को संस्थान की ओर से इस आंकड़े जारी किए गए।

आइआइएम लखनऊ में पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (पीजीपी) के 37वें और पीजीपी एग्री बिजनेस मैनेजमेंट (एबीएम) के 18वें बैच के परिणाम जारी हुए हैं। दुनिया भर से 140 से ज्यादा कंपनियों ने इस कैंपस प्लेसमेंट में भाग लिया और छात्रों को मौका दिया। संस्थान की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 41 फीसद छात्र-छात्राओं का चयन डेढ़ लाख रुपए या उससे अधिक प्रति माह वेतन पर हुआ। जबकि 92 प्रतिशत का चयन 1 लाख या उससे अधिक मासिक वेतन पर हुआ। इस बैच में 562 छात्र-छात्राएं थे, जिन्हें 567 ऑफर मिला। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की वजह से वर्चुअल प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित की गई थी।इन क्षेत्रों में मिले सबसे ज्यादा अवसरइस बार भी कंपनियों ने आईआईएम लखनऊ के छात्र-छात्राओं को हर क्षेत्र में अवसर दिया है। सबसे ज्यादा चयन जनरल मैनेजमेंट, आईडी/एनालिटिक्स, कंसलटिंग, फाइनेंस, मार्केटिंग और ऑपरेशन के क्षेत्र हुआ है। आदित्य बिरला ग्रुप, एडोब, एमेज़ॉन, एवेंडस कैपिटल, एक्सिस बैंक, बैन एंड कंपनी, डिजनी स्टार, फ्लिपकार्ट, हिंदुस्तान युनिलीवर, आईटीसी, जेपी मॉर्गन, डिजनी स्टार, माइक्रोसॉफ्ट, पेप्सीको, प्रोक्टर एंड गैंबल, टाटा, एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज सहित कई प्रमुख कंपनियों के साथ-साथ कई नई कंपनियां भी आगे आई हैं। इनमें पहली बार एयर एशिया, एलायंस बर्नस्टीन, आर्थर डी लिटिल, सीडीसी ग्रुप, बारक्लेस, बीडी, किम्बर्ली क्लार्कमॉंग के अलावा कई अन्य कंपनी शामिल हैं।

लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्रावास के लिए 25 अक्टूबर तक आवेदन: लखनऊ विश्वविद्यालय ने छात्रावास आवंटन के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। स्नातक कक्षाओं के छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in के माध्यम से 25 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं।हुई रंगोली प्रतियोगिताफोटो हैजासं, लखनऊ : अटल बिहारी वाजपेयी नगर निगम डिग्री कालेज में शनिवार को मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत योग अभ्यास हुआ। इसमें छात्रों, शिक्षकों व कर्मचारियों को राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डा. उपेंद्र कुमार ने महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान की शपथ दिलाई। इस अवसर पर चुप्पी तोड़ो-हिंसा रोको विषय पर रंगोली प्रतियोगिता भी हुई। जिसमें बीए तृतीय वर्ष की छात्रा साक्षी कुलदीप, प्रियांशी पांडेय को प्रथम, बीए प्रथम वर्ष की छात्रा अंजली को दूसरा और बीकाम द्वितीय वर्ष में उमेरा शेख, आंचल श्रीवास्तव को तीसरा स्थान मिला। बीए तृतीय वर्ष की छात्रा जेबा अंसारी, कोमल कनौजिया को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

chat bot
आपका साथी