झारखंड से बरेली जा रही 10 किलो से ज्‍यादा की अफीम हरदोई में पकड़ी गई, डीजल टैंक के पास छिपाई गई थी

नार्कोटिक्स टीम ने 10 किलो 400 सौ ग्राम अफीम की बरामद। बोलेरो चालक समेत दो हिरासत में।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 04:05 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 04:05 PM (IST)
झारखंड से बरेली जा रही 10 किलो से ज्‍यादा की अफीम हरदोई में पकड़ी गई, डीजल टैंक के पास छिपाई गई थी
झारखंड से बरेली जा रही 10 किलो से ज्‍यादा की अफीम हरदोई में पकड़ी गई, डीजल टैंक के पास छिपाई गई थी

हरदोई, जेएनएन। उत्‍तर प्रदेश के हरदोई में नार्कोटिक्स टीम ने 10 किलो 400 सौ ग्राम अफीम बरामद की है। बताया जा रहा है कि बोलेरो गाड़ी के डीजल टैंक के पास खास कैविटी बनाकर अफीम रखी गई थी। मौके से चालक बरेली निवासी अयूब खान व झारखंड के लातेहार निवासी लल्‍लन कुमार को हिरासत में लिया।

ये है पूरा मामला 

दरअसल, लखनऊ से मिली सूचना पर शुक्रवार की रात नार्कोटिक्स टीम ने झारखंड से बरेली जा रही बोलेरो गाड़ी (UK 06 Q 8283) को कटरा बिल्हौर हाइवे पर बिलग्राम से सांडी के बीच रोका। तलाशी के दौरान बोलेरो के डीजल टैंक के पास एक खास कैविटी में अफीम रखी मिली। बोलेरो समेत टीम दोनों को बिलग्राम कोतवाली लेकर गई। अफीम करीब 10 किलो 400 ग्राम है। पूछताछ में उन लोगों ने बताया कि अफीम की सप्लाई लल्लन यादव द्वारा राम मौर्या निवासी फैजुल्ला पुर बरेली को की जा रही थी। उसी को लेकर वह लोग जा रहे थे। बरेली में राम मौर्या मिलता। कोतवाल सुनील कुमार ने बताया कि नार्कोटिक्स टीम ने मामला दर्ज कराया है। अफीम में कौन कौन शामिल है और कहां से कहां जाती है। इसके लिए दोनों से पूछताछ हो रही है।

chat bot
आपका साथी