सीतापुर में आग की लपटों में 10 घर जलकर राख, बेघर हुए लोग

सीतापुर के थाना थानगांव क्षेत्र के घेवड़ा गांव का मामला। एक घर से लगी आग ने मचाया कोहराम।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Tue, 02 Jun 2020 05:24 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2020 05:24 PM (IST)
सीतापुर में आग की लपटों में 10 घर जलकर राख, बेघर हुए लोग
सीतापुर में आग की लपटों में 10 घर जलकर राख, बेघर हुए लोग

सीतापुर, जेएनएन। उत्तर प्रदेश के सीतापुर में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हुआ। मंगलवार की दोपहर एक घर में अचानक आग लग गई। धीरे-धीरे आग की लपटों ने विकराल रूप ले लिया। देखते ही देखते आसपास के घर भी चपेट में आ गए। हादसे में 10 अशियाने जलकर खाक हो गए। 

ये है पूरा मामला 

मामला थाना थानगांव क्षेत्र के घेवड़ा गांव का है। यहां मंगलवार की दोपहर राजाराम के घर अचानक आग लग गई। हवा के चलते आग तेजी से फैली और इसने पड़ोस के नरेश, विशंभर, रंगीलाल, नरेश, कमलेश, परमेश, जुगरू, रामसुमिरन, श्रीकेशन के घरों को भी चपेट में ले लिया। किसी को इतना समय नहीं मिला कि घर का कोई सामान सुरक्षित बाहर निकाल पाता। देखते ही देखते आग ने सभी घरों की गृहस्थी जलाकर राख कर दी। आग में कपड़े, बर्तन, अनाज, नकदी, जेवर समेत पूरा सामान खाक हो गया। बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया जा सका। प्रधान ब्रह्रमप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि तहसील प्रशासन को सूचित किया गया है। लेखपाल नुकसान का जायजा लेने आ रहे हैं। प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी