City Bus Lucknow: लखनऊ के ग्रामीण अंचलों को जोड़ते हुए नया रूट तैयार, मंगलवार से चलेंगी दस एसी इलेक्ट्रिक बसें

लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्रों के कुछ हिस्सों को जोड़ते हुए इलेक्ट्रिक बसों के लिए नया रूट तैयार किया गया है। इस नए रूट पर दस इलेक्ट्रिक बसें मंगलवार से शुरू हो जाएंगी। ट्रायल चल रहा है। इलेक्ट्रिक बस के इस नए रूट का नंबर-1102 दिया गया है।

By Rafiya NazEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 11:10 AM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 02:35 PM (IST)
City Bus Lucknow: लखनऊ के ग्रामीण अंचलों को जोड़ते हुए नया रूट तैयार, मंगलवार से चलेंगी दस एसी इलेक्ट्रिक बसें
लखनऊ में माल थाने से घंटाघर चौक तक होगा ई-बसों का आवागमन।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। ग्रामीण क्षेत्रों के कुछ हिस्सों को जोड़ते हुए इलेक्ट्रिक बसों के लिए नया रूट तैयार किया गया है। इस नए रूट पर दस इलेक्ट्रिक बसें मंगलवार से शुरू हो जाएंगी। ट्रायल चल रहा है। इलेक्ट्रिक बस के इस नए रूट का नंबर-1102 दिया गया है। यह बस तकरीबन 28 बस स्टॉपेज से गुजरेगी। इस बीच यह नगर बस सेवा 30.2 किमी. दूरी तय करेगी। घंटाघर चौक से शुरू होकर वाया बालागंज अंधे की चौकी, कसमंडी कला होते हुए माल थाना तक पहुंचेगी।

ये होंगी किराए की नई दरें

किमी- किराया रुपये में

0 से 3 -05. 00 3.1 से 06 -11.00 6.1 से 11 -16.00 11.1 से 15 -21.00 15.1 से 20 -26.00 20.1 से 25 -32.00 25.1 से अधिक -37.00

ये है नया रूट नंबर -1102 घंटाघर चौक कोनेश्वर चौराहा तहसीनगंज ठाकुरगंज बालागंज चौराहा इरा अस्पताल दुबग्गा पेट्रोल पंप दुबग्गा फल एवं सब्जी मंडी सीतापुर बाई पास दुबग्गा बस स्टेशन अंधे की चौकी लाल नगर खेड़ा समध नगर भाखरबाग हलुआपुर चौराहा हाफिज खेड़ा कसमंडी कला वाजिद नगर मदवना हिम्मत खेड़ा नबी पनाह भट्ठा चौराहा मसीधा माल

इलेक्ट्रिक बस की खूबियां

एसी बसें आवाज रहित ध्वनि प्रदूषण मुक्त लो फ्लोर यात्रियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा पैनिक बटन एडजेसटेबिल सीटें तेज चार्जिंग, फायर उपकरण। डेस्टिनेशन बोर्ड। पहले ढाई घंटे में होती थी बस चार्ज। अब 45 मिनट में होगी चार्जिंग। 80 किमी. के स्थान पर अब 120 किमी. से अधिक दूरी तय करेंगी ये नई ई-बसें।

माल थाना अंतिम स्टॉप: प्रबंध निदेशक नगर बस सेवा पल्लव बोस ने बताया कि शहर से जुडे़ कुछ ग्रामीण क्षेत्रों को साथ लेते हुए नया रूट तैयार किया गया है। इस पर ट्रायल किया जा रहा है। दस वातानुकूलित एसी बसें लगाई जा रही हैं। ट्रायल पूरा होते ही मंगलवार से इसे शुरू किया जा सकता है। रूट और किराया तैयार कर लिया गया है। इससे शहर आने वाले सैकड़ों स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा। सब कम पैसे में एसी बस से सफर कर सकेंगे। वहीं नगर का सफर आसान करने के लिए नई इलेक्ट्रिक बसों को जल्द रूट पर उतारा जाएगा। इसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। राजधानी में डिपो निर्माण का काम करीब-करीब पूरा हो चुका है।

chat bot
आपका साथी