किसानों के समर्थन में सपाइयों ने तालबेहट में निकाली किसान यात्रा

फोटो - 7 तालबेहट : कृषि बिल के विरोध में एसडीएम को ज्ञापन सौंपते सपाई। :: किसानों की माँगें

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Dec 2020 10:54 PM (IST) Updated:Mon, 07 Dec 2020 10:54 PM (IST)
किसानों के समर्थन में सपाइयों ने तालबेहट में निकाली किसान यात्रा
किसानों के समर्थन में सपाइयों ने तालबेहट में निकाली किसान यात्रा

फोटो - 7

तालबेहट : कृषि बिल के विरोध में एसडीएम को ज्ञापन सौंपते सपाई।

::

किसानों की माँगें वाजिब, निर्णय ले सरकार

तालबेहट (ललितपुर) : कृषि बिल के विरोध में दिल्ली में चल रहे किसानों के आन्दोलन के समर्थन में समाजवादी पार्टी का स्वर तेज हो गया है। सपा मुखिया व पूर्व मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव ने किसान आन्दोलन के समर्थन में 7 दिसम्बर से किसान यात्रा निकालने का ऐलान किया था। पार्टी अध्यक्ष के ऐलान के बाद सोमवार को सपा जिलाध्यक्ष तिलक यादव के निर्देश पर तालबेहट में भी सपाइयों ने किसान यात्रा निकाली। किसान यात्रा का शुभारम्भ तालबेहट के पूराकलाँ बस स्टैण्ड से हुआ, जो मुख्य मार्गों से होते हुए तहसील परिसर पहुँची, जहाँ सपाइयों ने किसान आन्दोलन के समर्थन में प्रदेश के राज्यपाल के नाम सम्बोधित ज्ञापन तालबेहट उप-जि़लाधिकारी अनिल कुमार को सौंपा। सौपे गए ज्ञापन में केन्द्र सरकार के किसान बिल को किसान विरोधी बताते हुए सरकार की आलोचना की और किसानों की माँगें पूरी करने की माँग की गयी। इस दौरान सपा की पूर्व जिलाध्यक्ष ज्योति सिंह लोधी ने कहा कि भाजपा सरकार खेत मे काम करने बाले मजदूरों और किसानों की सुध नहीं ले रही है। किसानों की माँगें वाजिब है, सरकार किसानों के हक में निर्णय ले। अधिवक्ता संघ के जिलाध्यक्ष एडवोकेट मानसिंह यादव ने कहा कि खेती किसानी ही देश की मूल पूंजी है, इसलिए किसानों को उनका हक मिलना जरूरी है। जि़ला उपाध्यक्ष अनिल अडजरिया ने किसान पूँजी लगाकर कड़ी मेहनत से फसल उगाते है, लेकिन उन्हें उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है। विधानसभा उपाध्यक्ष एडवोकेट मनोज गुरुदेव ने कहा कि जब तक किसान विरोधी बिल वापिस नहीं होता, तब तक सपा का आन्दोलन जारी रहेगा। पूर्व नगर अध्यक्ष एडवोकेट सुनील तिवारी ने कहा कि किसान विरोधी नए कृषि कानून से बड़ी कम्पनि को जमाखोरी और काला बाज़ारी की छूट मिलेंगी। केन्द्र सरकार किसान बिल लाकर किसानों की हकमारी कर रही है। किसान यात्रा में एडवोकेट प्रवेश श्रीवास्तव, एडवोकेट धमर्ेंद्र कुशवाहा, शक्ति बग्गन, केपी यादव, मानवेन्द्र नामदेव, मक्खन कुशवाहा, लालसिंह यादव, प्रानसिंह तोमर, मीडिया प्रभारी राघवेन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी