सिटि के लिए

फोटो 17 ---- ललितपुर : सोनू की अगवानी करते राज्यमन्त्री व अन्य गणमान्य नागरिक। ------- पाकि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Dec 2020 11:03 PM (IST) Updated:Sat, 05 Dec 2020 11:58 PM (IST)
सिटि के लिए
सिटि के लिए

फोटो 17

----

ललितपुर : सोनू की अगवानी करते राज्यमन्त्री व अन्य गणमान्य नागरिक।

-------

पाकिस्तान जेल की यातनाएं याद आते ही भर आती हैं आँखें

0 पाकिस्तान की जेल से रिहा होने के बाद एक माह अमृतसर में रहा, शनिवार देर शाम ललितपुर पहुँचा सोनू

ललितपुर : पाकिस्तान की जेल में लगभग 13 साल गुजारने के बाद अपने गृह जनपद पहुँचा सोनू काफी भावुक था। आज रेलवे स्टेशन पर अपने स्वागत से भावविभोर सोनू के चेहरे पर मुस्कराहट ज़रूर थी, लेकिन पाकिस्तान की जेल की बात आते ही उसकी आँख में कई भार पानी भर आया। उसने बताया कि दिमागी सन्तुलन ठीक न होने के चलते घूमते-फिरते अमृतसर पहुँचा और ट्रक द्वारा कब पाकिस्तान पहुँच गया, उसे कुछ पता ही नहीं चला। फिर यहाँ उसे गिरफ़्तार करके जेल भेज दिया गया। उसके साथ वहाँ जेल में काफी यातनाएं दी गयीं। जेल में दी गयी यातनाओं के चलते उसकी याददाश्त कमजोर हो गई है। ललितपुर के लोग जब उन्हे लेने पहुंँचे, तो वह ठीक ढग से बात भी नहीं कर पा रहा था। परिजनों ने बताया कि उसे व अन्य कैदियों को पाकिस्तान सरकार रिहा नहीं कर रही थी। इस्लामाबाद स्थित भारतीय दूतावास ने इन भारतीय की रिहाई के लिए बीते महीने लाहौर हाइकोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिका के दायर होते ही इन सभी कैदियों की रिहाई का रास्ता साफ हुआ था, जिसके बाद इन्हे 26 अक्टूबर को भारत वापस लाया गया। सोनू के अमृतसर आने के बाद परिजनों ने ललितपुर लाने के लिए रात-दिन एक कर दिया, लेकिन परिवार वालों के लिए यह सुखद पल आज मिल सका।

chat bot
आपका साथी