24 घण्टे में मिले 6 नये कोरोना संक्रमित, 15 डिस्चार्ज हुए

- केन्द्रों पर 1473 लोगों ने कराई जाँच ललितपुर ब्यूरो: जनपद में कोरोना का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 10:34 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 10:34 PM (IST)
24 घण्टे में मिले 6 नये कोरोना संक्रमित, 15 डिस्चार्ज हुए
24 घण्टे में मिले 6 नये कोरोना संक्रमित, 15 डिस्चार्ज हुए

- केन्द्रों पर 1473 लोगों ने कराई जाँच

ललितपुर ब्यूरो:

जनपद में कोरोना का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है, संक्रमितों का मिलना अभी जारी बना हुआ है। सोमवार को 6 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, वहीं 15 मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया है।

जनपद में कोविड-19 से रिकवरि रेट 95.77 हो गया है। अब तक जनपद में कुल 3103 कोरोना पॉ़िजटिव मरीज मिले हैं। सोमवार को जिन मरीजों को कोविड-19 पॉ़िजटिव घोषित किया गया है, उनमें तालाबपुरा निवासी 80 वर्षीय वृद्धा, आजादपुरा निवासी 64 वर्षीय वृद्ध, सेरवास कला तालबेहट निवासी 26 वर्षीय युवती, ऐवनी तालबेहट निवासी 26 वर्षीय युवती एवं 27 वर्षीय युवती शामिल है। इन सभी मरीजों को इलाज के लिए तालबेहट अस्पताल भेजा गया है। साथ ही मरीजों से सम्बन्धित क्षेत्र को कण्टेनमेण्ट ़जोन घोषित करते हुए नियन्त्रण कार्य हेतु स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीजों की केस हिस्ट्री के आधार पर सम्पर्क में रहने वाले व्यक्तियों की सैम्पलिंग और सर्वे कार्य कर रहीं है।

chat bot
आपका साथी