काग्रेसी रामधुन व शक्ति प्रोजक्ट के माध्यम से मनाएगी गाँधी जयन्ती

ललितपुर: राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150वीं जयन्ती काग्रेसियों द्वारा जिले में ब्लॉक स्तर पर रामधुन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 01:21 AM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 01:21 AM (IST)
काग्रेसी रामधुन व शक्ति प्रोजक्ट के माध्यम से मनाएगी गाँधी जयन्ती
काग्रेसी रामधुन व शक्ति प्रोजक्ट के माध्यम से मनाएगी गाँधी जयन्ती

ललितपुर: राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150वीं जयन्ती काग्रेसियों द्वारा जिले में ब्लॉक स्तर पर रामधुन व शक्ति प्रोजक्ट के माध्यम से मनाई जाएगी। आयोजन की रूपरेखा तय करने जिलाध्यक्ष दुर्गाप्रसाद कुशवाहा की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आयोजन की सफलता के लिए ब्लॉक स्तर पर प्रभारी बनाए गए। बताया गया कि प्रान्तीय आह्वान पर 25 सितम्बर से ललितपुर जिले के सभी ब्लॉक में रामधुन व शक्ति प्रोजक्ट के माध्यम से जागरुकता अभियान चलाकर लोगों को काग्रेस से जोड़ा जाएगा। 25 सितम्बर को सायं 4 बजे ललितपुर से रामधुन व शक्ति प्रोजक्ट की शुरूआत होगी। इसके प्रभारी मुहम्मद जलील जल्लू चच्चा होंगे। 26 को ब्लॉक तालबेहट में प्रभारी बिट्टू राजा होंगे। 27 सितम्बर को ब्लॉक जखौरा के प्रभारी रामस्वरूप देवलिया, 28 को ब्लॉक बिरधा प्रभारी धनीराम अहिरवार, 29 को बार में प्रभारी अनिल जैन सीमा, 30 सितम्बर को ब्लॉक मड़ावरा का प्रभार सुनील खजुरिया और 1 अक्टूबर को ब्लॉक महरौनी में प्रभारी बहादुर अहिरवार एड होंगे। 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गाधी की 150वीं जयन्ती जिला काग्रेस कार्यालय सावरकर चौक पर मनाई जाएगी। इस अवसर पर प्रात: 8 बजे झण्डारोहण होगा। इसके बाद घण्टाघर पर महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। अन्त में प्रदेश काग्रेस सदस्य बहादुर एड के बड़े भाई के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। बैठक में जिलाध्यक्ष दुर्गाप्रसाद कुशवाहा, मुहम्मद आसिफ, रामनरेश दुबे, धनीराम अहिरवार, बिट्टू राजा, सुनील पटैरिया, सूर्यप्रताप सिंह, वीरेन्द्र सिंह बुन्देला, अंकित यादव, मोन्टी शुक्ला मौजूद रहे। संचालन मुहम्मद आसिफ ने किया।

chat bot
आपका साथी