माल से एसी के वायर काटकर चोरी करने का आरोप

परिजनों का आरोप पुलिस प्रताड़ना से लगाई फांसी। नानक चौकी इंचार्ज व एक सिपाही के खिलाफ पैसे मांगने व प्रताड़ना का आरोप।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Aug 2020 11:08 PM (IST) Updated:Thu, 27 Aug 2020 06:10 AM (IST)
माल से एसी के वायर काटकर चोरी करने का आरोप
माल से एसी के वायर काटकर चोरी करने का आरोप

लखीमपुर: थाना क्षेत्र में एक युवक ने लखीमपुर रोड स्थित अपने पिता की दुकान (कारखाना) के अंदर फांसी लगा ली। घटना की खबर पर शहर सहित पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। बता दें कि शहर के मुहल्ला नीची भूड़ निवासी सलीम के पुत्र शाहिल 17 पर लखीमपुर रोड पर स्थित एक माल से एसी वायर काटकर चोरी करने का आरोप था। जिसकी जांच में पुलिस ने मार्ट से मिले सीसी फुटेज से आरोपित शाहिल की शिनाख्त की। इसके बाद पुलिस ने बीती रात आरोपित के घर दविश देकर उसके भाई नदीम को पूछताछ के लिए थाने लाई। उधर बुधवार को सुबह आरोपित ने अपने पिता की लखीमपुर बाइपास स्थित बेल्डिग, कमानी मरम्मत आदि की दुकान के अंदर फांसी लगा ली। इसके बाद परिवारीजनों में पुलिस के विरुद्व रोष व परिवार में मातम पसर गया। मौके पर पूर्व विधायक विनय तिवारी सहित सपा नेताओं ने पहुंचकर परिवारीजनों को जांच व कार्रवाई का भरोसा दिलाया। हालांकि मामले में मृतक के पिता ने पुलिस के विरुद्व तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की र्है। मृतक के पिता ने पुलिस पर लगाया 50 हजार रुपये मांगने का आरोप शाहिल की आत्महत्या मामले में पिता सलीम पुत्र अलीहसन ने प्रभारी निरीक्षक को दी तहरीर में बताया कि बीती रात एक बजे एसआई कुलदीप सिंह, सिपाही गौरव ने उसके घर दविश दी। इस दौरान पुलिस ने घर की महिलाओं के सामने उससे गाली गलौज व मारपीट की तथा उसके पुत्र नदीम को पकडकर थाने ले गई। जहां पुलिस ने उसकी पुत्र की जमकर पिटाई करते हुए शाहिल को हाजिर कराने का दबाब बनाया। साथ ही 50 हजार रुपये की मांग करते हुए धमकी दी कि पैसे नहीं देने पर मुकदमा लिख दिया जाएगा। पिता ने आरोपित पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। जिम्मेदार की सुनिए

प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार यादव ने बताया कि मृतक के विरुद्व शहर के एक माल से एसी वायर काटने के आरोप है। माल से मिले सीसीटीवी फुटेज से शिनाख्त की गई। जबकि इससे पूर्व भी लखीमपुर रोड स्थित ग्राम तुसौरा में एक टावर पर तार काटकर चोरी के आरोप में जेल जा चुका है। वहीं पीड़ित की ओर से दी गई तहरीर पर बताया कि पुलिस के विरुद्व लगाए गए आरोपों की जांच क्षेत्राधिकारी स्तर से की जाएगी। मामले की जांच कर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी