पंजीकरण होने के बावजूद नहीं लग रही वैक्सीन

वैक्सीन लगवाने के लिए तमाम लोगों ने पंजीकरण करा रखा था लेकिन शनिवार को जब पहुंते तो वैक्सील लगाने वाले नहीं मिले।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 10:55 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 10:55 PM (IST)
पंजीकरण होने के बावजूद नहीं लग रही वैक्सीन
पंजीकरण होने के बावजूद नहीं लग रही वैक्सीन

लखीमपुर : वैक्सीन लगवाने के लिए तमाम लोगों ने पंजीकरण करा रखा था, लेकिन शनिवार को जब पहुंचे तो सीएचसी पर कोई वैक्सीन लगाने वाला मौजूद नहीं था। मैगलगंज के प्रमिल त्रिपाठी भी अपनी दादी को वैक्सीन लगवाने के लिए गए थे। पहले तो किसी स्टाफ ने सीधे मुंह बात नहीं की, फिर कई लोगों ने जब अपनी बात रखी तब सीएचसी पर उपस्थित किसी कर्मचारी ने कहा कि आप लोग यहां से जाइए और बेहड़ालाल में लगवा लीजिए। प्रमिल त्रिपाठी जब बुजुर्ग दादी सरला त्रिपाठी को बेहड़ालाल गांव लेकर पहुंचे, तब वहां भी कोई नहीं मिला। फत्तेपुर के मनोज मिश्रा ने भी शनिवार के लिए पंजीकरण करा रखा था। इनसे कर्मचारियों ने कहा कि आज वैक्सीन समाप्त हो गई है। दोबारा से पंजीकरण कर लो। एक ओर सरकार तमाम तरीकों से लोगों को जागरूक करके वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रही है, वहीं सीएचसी मितौली वाले सरकार के अभियान को पलीता लगाने में लगे हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब सीएचसी पर वैक्सीन ही उपलब्ध नहीं है तब कोविड पोर्टल पर बुकिग क्यों की जा रही है। सीएचसी प्रभारी ने बताया वैक्सीन उपलब्ध नहीं है।

वैक्सीनेशन न करवाने के लिए इधर-उधर भाग रहे ग्रामीण वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम के गांव में पहुंचने की सूचना पर ग्रामीण वैक्सीनेशन न करवाने के लिए इधर उधर भागकर खेतों में लुका छिपी करते फिर रहे हैं। क्षेत्र के कई गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम जब भी गांव में टीकाकरण के लिए पहुंचती है तो कई ग्रामीण अपने घरों या गन्ने के खेतों में छुप जाते हैं। सीएचसी अधीक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार ने बताया कि टीम हर रोज ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण के लिए पहुंच रही है लेकिन, टीम के गांव में पहुंचते ही लोग टीकाकरण के लिए जागरूक न होने के कारण इधर उधर भाग जाते हैं। टीम के द्वारा गांव में लोगों को काफी समझाने के बाद ही टीकाकरण हो पा रहा है। ग्रामीण लोगों को धीरे-धीरे ही समझ आ रही है। उन्होंने बताया कि एक जुलाई से टीकाकरण को लेकर वृहद अभियान चलाया जाएगा। जिसमें 18 साल से ऊपर सभी का टीकाकरण किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी