यूपी बोर्ड में भी सभी पास, विद्यार्थियों में उत्साह

यूपी बोर्ड के नतीजों में भी सभी विद्यार्थी पास कर दिए गए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 12:22 AM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 12:22 AM (IST)
यूपी बोर्ड में भी सभी पास, विद्यार्थियों में उत्साह
यूपी बोर्ड में भी सभी पास, विद्यार्थियों में उत्साह

लखीमपुर: यूपी बोर्ड के नतीजों में भी सभी विद्यार्थी पास कर दिए गए। परीक्षा के परिणामों को लेकर विद्यार्थियों में सुबह उत्साह था। वे अपने-अपने विद्यालयों में अपने साथियों के साथ मौजूद थे। जैसे-जैसे समय नजदीक आता गया उनकी उत्सुकता भी बढ़ती गई। नेट धीमा चलने के कारण उन्हें समय पर परीक्षा परिणाम नहीं मिल सके लेकिन, विद्यालयों कम्प्यूटर के चारों ओर खड़े विद्यार्थियों के चेहरों पर चढ़ते-उतरते भाव यह बता रहे थे कि वे अपना परीक्षा परिणाम जानने के लिए कितना ज्यादा उत्सुक हैं। सूर्यास्त होते-होते शाम छह बजे तक परीक्षा के नतीजे विद्यार्थियों को मिल पाया। सिटी मांटेसरी स्कूल स्कूल इंटर मीडिएट के नतीजों में तनिष्क श्रीवास्तव, अमितांश चौरसिया, कृष्ण पुरवार, अभिषेक वर्मा सुभ्रांशू शुक्ला उच्चतम अंक पाकर पास हुए हैं। पंडित दीन दयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज से इंटर मीडिएट के नतीजों में विपिन वर्मा, रोहित शर्मा, रचित पाल, विवेक कुमार वाजपेयी, विराग वर्मा, सुभाष दीक्षित, प्रभाकर सहाय श्रीवास्तव पास हुए हैं। सनातन धर्म सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज की रीना वर्मा, साक्षी वर्मा, श्रृष्टि मिश्रा, प्रतिभा वर्मा, हृदयांशी आदि छात्राओं ने टापर्स की सूची में अपना नाम दर्ज कराया है। वहीं दीन दयाल विद्या मंदिर इंटर कालेज के छात्र महर्षि शुक्ला ने 97.6 फीसद अंक पाकर कालेज टाप व जिले में दूसरा स्थाना प्राप्त किया है।

इसी तरह हाईस्कूल की परीक्षा में सिटी मांटेसरी स्कूल के अचल वर्मा, महिमा वाजपेयी, अर्पितांश दीक्षित, मुस्कान माथुर ने उच्चतम अंकों से हाईस्कूल की परीक्षा पास की है। इसी विद्यालय के शिवांस कौशिक, दीपेश सारश्वत, वीरेंद्र प्रताप सिंह, शिवम सिंह व प्रणव देव अग्निहोत्री ने उच्च्तम अंकों से परीक्षा पास् की है। सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कालेज की परीक्षा में प्रिया सिंह, मिताली सिंह, काजल वाजपेयी प्रसस्त श्रीवास्तव उच्चतम अंकों से परीक्षा पास की। गोलागोकर्णनाथ: स्थानीय विद्या कुंवरि स्मारक सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज के हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम में वरदान मिश्रा 93.84, भूपेंद्र प्रताप सिंह 93.6, उत्कर्ष शर्मा 93 जबकि इंटर मीडिएट परीक्षा में यश त्रिपाठी 90.2, साक्षी राठौर 89.8, दिव्यांश वर्मा 88.4 प्रतिशत अंक हासिल किए। इधर गोला पब्लिक इंटर कालेज में अंकुल वर्मा 87.6, आशुतोष वर्मा 86.6, आरजू नाज 86.6 अंक हासिल किए जबकि हाईस्कूल में प्रांजल शुक्ला ने 91.8, नवनीत पटेल ने 91.33, देव सक्सेना 91 प्रतिशत अंक हासिल किए। उधर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में हाईस्कूल में सुनयना गुप्ता 93, किरन गौतम 91.5, मनीष यादव 88.6 जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा में सूर्यांश पांडेय 87.2, अर्पित गुप्ता 87, शेखर कुमार 86.8 प्रतिशत अंक हासिल किए।

भीरा: विवेकानंद एकेडमी की मेधावी छात्रा तृषा गोयल को नगर उद्योग व्यापार मंडल ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया है। इससे पूर्व इस छात्रा को कस्बे का नाम जिला स्तर पर रोशन करने पर कोतवाली पुलिस सहित स्कूल प्रबंधन द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है।

chat bot
आपका साथी