मोबाइल शक्ति सेवा महज खनापूर्ति

मिशन शक्ति के तहत पुलिस विभाग की मोबाइल शक्ति सेवा महज खनापूर्ति तक ही सीमित नजर आती है। स्कूल कॉलेज व अस्पताल गेट सहित भीड़भाड़ के समय यह मोबाइल वैन कहीं नहीं दिखाई देती है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 11:14 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 11:14 PM (IST)
मोबाइल शक्ति सेवा महज खनापूर्ति
मोबाइल शक्ति सेवा महज खनापूर्ति

जंगबहादुरगंज: मिशन शक्ति के तहत पुलिस विभाग की मोबाइल शक्ति सेवा महज खनापूर्ति तक ही सीमित नजर आती है। स्कूल, कॉलेज व अस्पताल गेट सहित भीड़भाड़ के समय यह मोबाइल वैन कहीं नहीं दिखाई देती है। कुछ चुनिदा स्थानों पर ही मोबाइल शक्ति की टीम खड़ी दिखती है। ग्रामीण घायल निघासन: क्षेत्र के धर्मापुरवा निवासी श्रीकेशन (40) जो कि घर वापस जा रहे थे कि दुबहा के पास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। ग्रामीण स्तर पर कोरोना का खौफ खत्म

जंगबहादुरगंज: कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर पीएम मोदी ने जन संबोधन किया लेकिन, ग्रामीण स्तर पर कोरोना का खौफ खत्म सा हो चुका है। यहां न शारीरिक दूरी दिखती है न ही मास्क। सबकुछ सामान्य तरीके से चल रहा है। बिजली व्यवस्था बेपटरी

जंगबहादुरगंज: बिजली विभाग की लापरवाही के चलते कस्बा जंगबहादुरगंज में बिजली व्यवस्था बेपटरी है। यहां जर्जर हो चुकी बिजली लाइन हर समय खतरा बनी रहती है। आए दिन टूटते तारों व कम क्षमता के ट्रांसफार्मर लगे होने के कारण बिजली सप्लाई भी निर्धारित समय के अनुसार नहीं मिल पाती है । धान क्रय केंद्र नहीं

जंगबहादुरगंज: विकास खंड पसगवां क्षेत्र में कोई भी धान क्रय केंद्र न लगा होने के कारण क्षेत्रीय किसानों को मजबूरन अपनी फसल आढ़तियों के यहां बेचनी पड़ रही है। पूर्व फसली वर्ष में पसगवां क्षेत्र में कई क्रय केंद्र हुआ करते थे लेकिन, इस बार एक भी नहीं लग पाया। किसान परेशान

जंगबहादुरगंज: डीसीएम श्रीराम लिमिटेड शुगर यूनिट अजबापुर द्वारा गन्ना किसानों का भुगतान न किए जाने से गन्ना किसान आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है। आलम यह है कि रोगग्रस्त हो चुकी फसल व घर का खर्च चलाने के लिए किसानों को मजबूरन कर्जदार बनना पड़ रहा है।

गोष्ठी का आयोजन

फूलबेहड़: क्षेत्र के सैदापुर गांव में कोर्टेवा कंपनी की तरफ से किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में किसानों को एकड़ नेक्स्ट विधि से धान की बोआई करने की जानकारी दी गई। कोविड-19 नियमों का पालन कराते हुए इस गोष्ठी का आयोजन किया गया। सभी किसानों को मास्क वितरित किए गए।

chat bot
आपका साथी