पूर्व चेयर पर्सन सहित दो की मौत, 416 नए मरीजों की पहचान

कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 10:21 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 10:21 PM (IST)
पूर्व चेयर पर्सन सहित दो की मौत, 416 नए मरीजों की पहचान
पूर्व चेयर पर्सन सहित दो की मौत, 416 नए मरीजों की पहचान

लखीमपुर: कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। लगातार मरीजों के आंकड़े में इजाफा हो रहा है। कोरोना की वजह से पूर्व चेयर पर्सन नीरू पुरी की जगसड में इलाज के दौरान मौत हो गई। पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना की वजह से पूर्व चेयर पर्सन सहित दो मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं जिले भर में 416 नए मरीज सामने आए हैं। सबसे ज्यादा सदर तहसील में 200 नए मरीजों की पहचान की गई है। इनमें ज्यादातर लखीमपुर शहर के रहने वाले हैं। ब्लॉक लखीमपुर में 231, फूलबेहड़ तीन, ईसानगर 15, धौरहरा 07, निघासन दो, बांकेगंज : 17, पसगवां 27, मितौली 11, कुम्भी 72, पलिया 12, बेहजम 16, मोहम्मदी तीन मरीज मिले हैं। अब तक कुल केस 11592 मिल चुके हैं। जिले में 3309 एक्टिव केस हो चुके कुल 111 लोगों की मौत हो चुकी है।

एसएसबी कैंप में 13 मिले संक्रमित

एसएसबी कैंप गदनिया में 13 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलिया और एसएसबी कैंप में कोविड-19 की एंटीजन जांच में 22 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सभी को होम आइसोलेशन के निर्देश दिए हैं।

पलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और एसएसबी कैंप गदनियां में कुल 160 एंटीजन जांच कराई गई थीं। गुरुवार को हुई इन सभी जांचों में 22 पॉजिटिव केस मिले हैं। इसमें एसएसबी मुख्यालय पर 13 व पलिया सीएचसी में नौ केस मिले हैं। सभी को होम आइसोलेशन के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही उनके संपर्क में आए हुए लोगों से भी जांच कराने को कहा गया है। एसएसबी जवान नेपाल बार्डर पर दिन रात सुरक्षा कार्य में लगे हैं। समझा जाता है कि बार्डर से आने वाले या फिर नेपाल जाने वाले लोगों की तलाशी में कुछ जवान संक्रमित हुए हैं और बाद में उनके संपर्क में आने वाले संक्रमण की चपेट में आ गए। सभी संक्रमित लोगों की हालत अभी बेहतर बताई गई है।

chat bot
आपका साथी